Oneplus Nord 2 Battery Explodes Claims Owner Here Are The Images
ये Oneplus का नवीनतम स्मार्टफोन है और ये पहली वारदात है जब Nord 2 की किसी यूनिट में ब्लास्ट की ख़बर आयी है और उपयोगकर्ता ने इस ब्लास्ट हुए फ़ोन की तस्वीरें भी साझा की हैं। इस पोस्ट के सामने आते ही कंपनी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वो इस मामले की जांच करेंगे। इस स्मार्टफोन में हुए इस ब्लास्ट के कारण फ़ोन पूरी तरह से बर्बाद हो गया है और इसकी दशा आप नीचे दी गयी तस्वीरों में भी देख सकते हैं। यहां तक कि फ़ोन की Lithium-Ion बैटरी का प्रोटेक्टिव बैग भी पूरी तरह नज़र आ रहा है और डिस्प्ले भी पूरी ख़राब हो चुकी है। हालांकि बेंगलुरु के अंकुर शर्मा ने बाद में ये पोस्ट अपने अकाउंट से डिलीट कर दी है। और क्योंकि ये केवल एक ही यूनिट के साथ हुआ है, इसीलिए ऐसा मानना कि इस फ़ोन की सभी यूनिट ख़राब होंगी, सही नहीं है। मामला सवेंदनशील है और कंपनी ने इस पर फिलहाल अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन कंपनी इस मामले की जांच ज़रूर कर रही है। अंकुर शर्मा के पोस्ट के जवाब में OnePlus Support ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, “हमें आपका अनुभव जानकर दुःख हुआ। हम ये सुनकर चिंतित है और इस कमी को सुधारने का प्रयत्न करेंगे। विनती है कि आप हम से डायरेक्ट मैसेज द्वारा बात करें ताकि हम अपनी ग़लती सुधार सकें।” (We are gutted to hear about your experience....