Ola Electric Scooter Will Be Launching On Independence Day 15Th August
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत में उपलब्ध बेहतरीन बैटरी पर चलने वाली (electric vehicle) गाड़ियां उन्होंने ये घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करके की है। इस पोस्ट में लिखा है, “planning a launch event for the Ola Scooter on 15th August.” (Ola scooter का लॉन्च 15 अगस्त को प्लान किया जा रहा है)। हालांकि इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का और कोई फ़ीचर कंपनी ने अभी नहीं बताया है और इसके लिए लॉन्च की तारीख़ तक इंतज़ार करना होगा। जैसे इस माहौल में हो रहे हैं, Ola electric scooter का लॉन्च इवेंट भी ऑनलाइन ही होगा और कंपनी ऑनलाइन ही इस नए hyped इलेक्ट्रिक स्कूटर से दुनिया को अवगत कराएगी। इसी वर्ष के शुरुआत में Ola ने घोषणा की थी कि वो तमिलनाडु में दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएंगे। और इस घोषणा के कुछ महीनों बाद ही जुलाई में कंपनी ने अपना नया Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रस्तुत किया जिस पर अब तक 1 लाख़ से ज्यादा रेज़र्वेशन आ चुके हैं, जो कि काफी ज़्यादा हैं। ये रेज़र्वेशन अब भी जारी हैं और आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे मात्र 499 रूपए में बुक कर सकते हैं। अफ़वाहें हैं कि कंपनी इस e-scooter के तीन मॉडल Ola S, Ola S1, और Ola S1 Pro को लॉन्च कर सकती है, जो अलग-अलग hp पावर के साथ आ सकते हैं। इनमें आपको Ola S में 2KW मोटर, Ola S1 में 4KW मोटर, और Ola S1 Pro में 7KW मोटर आ सकती है। साथ ही ये 10 विभिन्न रंगों में रिलीज़ किया जा सकता है जिनमें लाल, गुलाबी, पीला, काला, सफ़ेद, सुनेहरा, इत्यादि रंग शामिल हो सकते हैं। ये भी पढ़ें: Realme Flash के साथ Realme MagDart वायरलेस चार्जर की परफॉरमेंस की पहली झलक Ola electric scooter चार्जिंग नेटवर्क को भी देश भर में स्थापित करने की कोशिश कर रहा है, ताकि ग्राहकों को बाद में सड़क पर चलते समय चार्जिंग की समस्या ना आये। साथ ही यहां कंपनी बीच में डीलरशिप के कमिशन को भी बचा रही है और ग्राहकों से वेबसाइट पर सीधे आर्डर देने को कह रही है।...