मनोरंजन के लिए स्मार्टफोन इसीलिए भी ज़्यादा इस्तेमाल हो रहा है क्योंकि OTT ऐप्स के मोबाइल प्लान सस्ते भी हैं और इसका एक और कारण है, लोगों के पास समय की कमी होना और अलग-अलग पंसद के कारण एक साथ बैठकर टीवी पर कोई शो न देख पाना। लेकिन ऐसे में आपको फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन में कंटेंट देखने के लिए Widevine DRM L1 सर्टिफिकेशन और HDR सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन चाहिए। साथ ही बेहतर होगा अगर आपके फ़ोन में OLED या AMOLED डिस्प्ले हो और ये आपको 15,000 से 20,000 रूपए तक के फोनों में भी मिल जाएगी। ये पढ़ें: जानिये स्मार्टफोन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के बारे में सब कुछ – समझे OLED, LCD, TFT डिस्प्लेस में क्या है अंतर?

अब Widevine DRM L1 सर्टिफिकेशन क्या है ?

Widevine Digital Rights Management (DRM), आपके डिवाइस में कंटेंट प्रोटेक्शन के लिए Widevine DRM को परिभाषित किया गया है। ये कंटेंट की पायरेसी और कॉपी होने से रोकने के लिए है और साथ ही डिवाइस की सुरक्षा है। DRM आपके स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस पर सिक्योरिटी से समझौता किये बिना, आपकी डिस्प्ले के अनुसार आपको HD या full HD क्वॉलिटी में कंटेंट दिखाता है। इसके तीन सर्टिफिकेशन लेवल होते हैं : L1, L2 और L3। आपके फ़ोन में HD / FHD में कंटेंट देखने के लिए L1 सर्टिफिकेशन होना अनिवार्य है। इसी के साथ अब काफी शो HDR सपोर्ट के साथ उपलब्ध हैं, जिनमें क्वॉलिटी और भी बेहतर दिखती है। HDR (High Dynamic Range) के साथ किसी भी तस्वीर या ऐसे सीन जिसमें एक समय पर कहीं धुप कहीं छाँव या हल्का या डार्क कलर एक साथ दिखाया जा रहा है, वो और सटीक दिखता है। जो लोग अक्सर स्मार्टफोन पर हो कंटेंट देखना पसंद करते हैं या ट्रैवेलिंग के दौरान अपना मनोरंजन करना उनका शौक है, तो उन्हें इन दो फीचरों के साथ ही स्मार्टफोन खरीदने चाहिए। और अगर आप बिना समय गंवाए या बिना किसी रिसर्च के जानना चाहते हैं कि भारत में Widevine DRM L1 सर्टिफिकेशन और HDR सपोर्ट के साथ कौन-से स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, तो हमने यहां आपके लिए उनकी पूरी सूची तैयार की है।

आइये जानते हैं कि ऑनलाइन फिल्में या शो देखने के लिए बेस्ट स्मार्टफोन कौन से हैं – Best Smartphones to watch movies and web-series online in high quality

30,000 रूपए में उपलब्ध HDR सपोर्टेड फ़ोन

इस रेंज में आपको L1 सर्टिफिकेशन तो सभी स्मार्टफोनों में मिलेगा, लेकिन HDR सपोर्ट के साथ उपलब्ध डिस्प्ले फ़ोन अभी कम हैं। Redmi K50i – 22,890 रूपए से शुरू OnePlus Nord 2T 5G – 28,999 रूपए से शुरू OnePlus Nord CE 2 5G – 23,999 रूपए से शुरू iQOO Neo 6 – 29,999 रूपए से शुरू Poco F3 GT – 29,299 रूपए से शुरू

40,000 रूपए में उपलब्ध HDR10 सपोर्टेड फ़ोन

OnePlus 10R 5G – 32,999 रूपए से शुरू Nothing Phone 1 – 32,999 रूपए से शुरू Realme GT 2 Pro – 42,999 रूपए से शुरू
Vivo V25 Pro 5G – 35,999 रूपए से शुरू

50,000 रूपए में HDR10 सपोर्ट के साथ आने वाले फ़ोन

Xiaomi 12 Pro 5G – 49,000 रूपए से शुरू OnePlus 10T – 49,999 रूपए से शुरू Samsung Galaxy S22 series – कीमतें 52,499 – 1,09,000 रूपए के बीच हैं iPhone 12 सीरीज़ iPhone 13 सीरीज़ iPhone 14 सीरीज़

Δ