इसे भी देखे :- Tecno Pova 4 भारत में Helio G99 और 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Realme 10 Pro सीरीज़ कीमतें और उपलब्धता

Realme 10 Pro Plus में तीन स्टोरेज वेरिएंट है और इन्हें आप 14 दिसंबर 2022 से Flipkart, realme.com और नज़दीकी स्टोरों से खरीद सकते हैं। इनकी कीमत कुछ इस प्रकार है।

6+128GB – 24,999 रूपए 8+128GB – 25,999 रूपए 8+256GB – 27,999 रूपए

Realme 10 Pro को आप दो स्टोरेज विकल्पों में 16 दिसंबर से Flipkart, realme.com और नज़दीकी रिटेल स्टोरों से खरीद पाएंगे।

6+128GB – 18,999 रूपए 8+128GB – 19,999 रूपए

Realme 10 Pro Plus स्पेसिफिकेशन

Realme 10 Pro Plus की 6.7 इंच, 120Hz एमोलेड Curved डिस्प्ले इस फोन का मुख्य आकर्षण है। Curved डिस्प्ले को अभी तक केवल फ्लैगशिप लेवल के फोनों में ही देखा जाता है लेकिन अब हमें Realme 10 Pro Plus में भी देखने को मिलेगी। यह फोन MediaTek Dimensity 1080 से लैस होगा। साथ ही 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज इसमें मौजूद है। फ़ोन में 8GB तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है, जिसके साथ कुल मिलाकर इस फ़ोन में आपको 16GB तक की रैम मिलेगी। बताया जा रहा है कि Realme 10 Pro Plus में तीन कैमरा सेटअप है, 108MP मेन कैमरा, 8 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP मैक्रो सेंसर है। फ़ोन में आपको 5000mAh बैटरी के साथ 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Realme 10 Pro स्पेसिफिकेशन

Realme 10 Pro+ के मुकाबले Realme 10 Pro में LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है। इस स्मार्टफोन में आपको ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट मिलेगा। हालांकि यहां भी आपको 108MP का ही प्राइमरी कैमरा मिलता है, लेकिन इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ही है और यहां आप वाइड एंगल कैमरा की कमी महसूस करेंगे। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी के साथ 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। साथ ही इन दोनों स्मार्टफोनों में लेटेस्ट Android 13 वर्ज़न के साथ realmeUI 4.0 कस्टम UI मौजूद है। इसे भी देखे :- रिपोर्ट: Samsung Galaxy M04 हुआ गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट

Δ