तो आइये आपको बताते हैं Airtel, Jio, Vi, BSNL जैसी कंपनियों के वो बेहतरीन प्लान जो 365 दिन यानि 1 साल की वैधता (वैलिडिटी) के साथ आते हैं –
Reliance Jio
अगर आप रिलायंस जिओ (Reliance Jio) के उपयोगकर्ता हैं, तो Jio के 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 4 प्लान आते हैं। इनमें सबसे पहला और सस्ता प्लान 2,545 रूपए का है और बाकी 2,879 रूपए, 3,119 और 4,199 रूपए के हैं। इनमें आपको क्या सेवाएं मिलती हैं, ये आप नीचे देख सकते हैं।
2,545 का प्लान – Jio ने इसे ‘Happy New Year’ प्लान का नाम दिया है और ये नई ईयर के मौके पर ही लॉन्च हुआ था। इसमें आपको रोज़ 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 मैसेज मिलते हैं। साथ ही आप सभी Jio ऐप भी इस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि असल में इसकी वैधता 336 दिनों की है। 2,879 रूपए का प्लान – इस प्लान में आपको पूरे 365 दिनों के लिए रोज़ 2GB हाई स्पीड डाटा, 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ ही Jio TV, Jio Cinema, Jio News जैसी सभी ऐप्स आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 3,119 का प्लान – इस प्लान में रोज़ 2GB डाटा, मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको Disney+ Hotstar का एक साल सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलता है। साथ ही ये प्लान और 10GB इंटरनेट डाटा ऑफर करता है। 4,199 रूपए का प्लान – इस प्लान में आपको रोज़ 3GB डाटा मिलता है, इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, और मैसेज हैं।
Airtel
ये पढ़ें: Reliance Jio ने Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किये नए प्लान – अब फ्री में देख सकेंगे IPL 2022 मैच
Vodafone Idea (Vi)
Vodafone-Idea (Vi) का केवल एक प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 2,899 रूपए है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ 1.5GB हाई-स्पीड डाटा, प्रतिदिन 100 मैसेज मिलते हैं। साथ ही में कई और ऑफर भी हैं, जैसे कि वीकेंड रोलओवर, बिंज ऑल नाईट, डाटा डिलाइट, इत्यादि। इस प्लान के साथ आप Vi Movies ऐप पर उपलब्ध कंटेंट भी मुफ्त में देख सकते हैं।
BSNL
365 दिनों की वैलिडिटी के साथ सबसे सस्ता प्लान आपको BSNL ऑफर करता है। इसकी कीमत मात्र 1,999 रूपए है, जिसमें उपयोगकर्ता को 600GB हाई स्पीड डाटा मिलता है, जिसके खत्म होने के बाद आपको 80kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 100 मैसेज जैसे अन्य फ़ीचर भी हैं। इसके अलावा इस प्लान में EROS Now का सब्सक्रिप्शन भी मिफ्त मिलता है, साथ ही आप इस पर अनलिमिटेड गाने बदलने के विकल्प के साथ PRBT (पेर्सनलाइज़्ड रिंग बैक टोन) का आनंद भी ले सकते हैं। इसके अलावा BSNL के और दो प्लान है, जिनमें आपको यही सर्विस मिलती हैं, लेकिन उनकी वैलिडिटी 425 दिनों और 455 दिनों की हैं।
Δ