ये पढ़ें: [एक्सक्लूसिव] OnePlus 10T की पहली झलक: देखें OnePlus 10 Pro से कितना अलग है ये नया प्रीमियम फ़ोन
इन स्मार्टफोनों पर सबसे पहले उपलब्ध होगा Android 13 का बीटा वर्ज़न
ये पढ़ें: Nothing Phone (1) की कीमतें हुई लीक; Snapdragon 778G+ के साथ लॉन्च होगा फ़ोन
Android 13 के बेहतरीन फ़ीचर
Android 13 में कई नए फ़ीचर आने वाले हैं। इस बार कंपनी ने इस नए वर्ज़न पर काफी काम किया है।
फ़ोन की क्विक सेटिंग्स में बदलाव नज़र आएंगे, ऑडियो आउटपुट दर्शाने वाले पिकर में नया डिज़ाइन दिया गया है। MAterial You के साथ आप वॉलपेपर में से थीम के रंग भी चुन सकते हैं। फ़्लैश लाइट को क्विक सेटिंग्स में टॉगल द्वारा डाल सकते हैं। नए अपडेट के साथ आप फ़ोन की लॉक स्क्रीन से भी कनेक्ट किये हुए स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल कर सकते हैं। अब हर ऐप के लिए आपसे भाषा पूछी जाएगी। यानि आप एक ही फ़ोन पर अलग-अलग भाषा में अलग-अलग ऐप चला सकते हैं। ऐप डाउनलोड करते समय जो परमिशन आती हैं, वो री-डिज़ाइन की गयी हैं। फ़ोन में आपको छोटी-छोटी कई और चीज़ों में अलग रंग नज़र आने वाले हैं।
Δ