हालांकि फोनों की कीमत 50,000 से शुरू होती है, लेकिन फिर भी आपको इनमें Snapdragon 8 Gen 1 नहीं, बल्कि पिछले साल का फ्लैगशिप चिपसेट, ओक्टा कोर Snapdragon 888+ मिलता है। इसके अलावा एक बेहद स्मूथ 144Hz डिस्प्ले, 18GB तक की रैम और वही ROG का RGB लाइटिंग के साथ लोगो फ़ोन में मौजूद है। ये स्मार्टफोन इस बार कई सारी गेमिंग एक्सेसरी सपोर्ट के साथ भी आये हैं। आइये आपको इनमें मौजूद पावरफुल गेमिंग फीचरों के बारे में बताते हैं। देखें:

Asus ROG Phone 5S और 5S Pro कीमतें और उपलब्धता

Asus ROG Phone 5S में 8GB और 12GB RAM के दो स्टोरेज मॉडल हैं। वहीँ Asus ROG Phone 5S Pro में 18GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट लॉन्च किया गया है। इन्हें आप सफ़ेद और काले रंगों में Flipkart से ख़रीद सकते हैं। इनकी सेल 18 फरवरी से शुरू होगी।

8GB+128GB – 49,999 रूपए। 12GB+256GB – 57,999 रूपए। 18GB+512GB – 79,999 रूपए।

Asus ROG Phone 5S और 5S Pro स्पेसिफिकेशन

इन दोनों ही स्मार्टफोनों में ओक्टा कोर Snapdragon 888+ के साथ Adreno 660 GPU भी मौजूद है। इसके अलावा LPDDR5 RAM और लेटेस्ट UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आपको और फ़ास्ट परफॉरमेंस मिलेगी। लेकिन स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प यहां नहीं है, जिसका मतलब है, माइक्रो एसडी स्लॉट को जगह नहीं दी गयी है। Asus ROG Phone 5S और 5S Pro में 6.78-इंच की फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले आएगी। साथ ही 144Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, और HDR10+ सपोर्ट आपको यहां मिलता है। इसी के साथ स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है। दोनों स्मार्टफोनों में 64MP का मुख्य Sony IMX686 सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5MP का मैक्रो सेंसर आएगा। वहीँ फ्रंट कैमरा की बात करें तो, इसमें 24MP का सेल्फी सेंसर यहां दिया गया है। इसके अलावा दोनों में ही काफी बड़ी 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। ये पढ़ें: मात्र 15,000 में 50MP कैमरा, Dimensity 810 और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये फ़ोन इसके अलावा दोनों फोनों में दो USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं। एक ही समय पर एक के साथ आप चार्ज कर सकते हैं और दूसरे में गेमिंग एक्सेसरी लगा सकते हैं। लेकिन Pro मॉडल में आपको एक ROG विज़न कलर डिस्प्ले पिछली तरफ भी मिलती है और साथ ही RGB लाइटिंग के साथ लोगो को आप अपनी पसंद की लाइट में जला सकते हैं। इसके अलावा इनमें गेमिंग के लिए दो एयरट्रिगर सेंसर और कपैसिटिव सेंसर भी है और Pro मॉडल के साथ आपको बॉक्स में भी कुछ एक्सेसरी दी गयी है।

Δ