ये पढ़ें: 10 बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन जो आप ₹20,000 से कम में खरीद सकते हैं
BGMI बैन होने के बाद भी इस तरह खेल सकते हैं –
हालांकि BGMI (Battlegrounds Mobile India) भारत में बैन हो गया है भारत सरकार ने इसे Google Play Store और Apple App Store से हटाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन भारत सरकार द्वारा इस पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गयी है। वहीँ दूसरी तरफ अगर आपके फ़ोन में ये गेम आपने पहले से डाउनलोड की हुई है, तो आप इसे खेल सकते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, जिनके फ़ोन में ये गेम है, वो अब भी बिना किसी बाधा के खेल पा रहे हैं। लेकिन इस पर सरकार का अगला कदम क्या होगा, फिलहाल कहना मुश्किल है।
BGMI क्यों हुआ बैन ?
हालांकि सामने आ रही खबरें तो यही कहती हैं कि ये सरकार के आदेश पर हुआ है। लेकिन BGMI को बनाने वाली कंपनी या उसके डेवलपर Krafton का कहना है, “हम अब भी ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे और क्यों BGMI को Google Play Store और Apple store से हटाया गया।” दूसरी तरफ Google के अधिकारियों का बयान है कि, “कंपनी को भारत सरकार की तरफ से आधिकारिक (ऑफिशियल) आदेश मिले हैं, कि BGMI को प्ले स्टोर से हटा दिया जाए। आदेश प्राप्त होते ही, इस प्रक्रिया का पालन करते हुए, हमने डेवलपर को सूचित कर दिया है और भारत में गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को तत्काल रूप से रोक दिया।” हालांकि भारत सरकार की तरफ से ये सामने नहीं आया है, कि उन्होंने ऐसा किस कारण से किया है। BGMI जैसे प्रचलित गेम को बैन करने पर गेमिंग करने वाले लोग थोड़े निराश भी हैं, साथ ही सभी इसका कारण जांनने को भी उत्सुक हैं। लेकिन अगर आपके फ़ोन में ये गेम इन्सटॉल्ड है, तो आप इसे अब भी खेल सकते हैं।
Δ