तो, ज़्यादा दाएं, बाएं न घुमते हुए, आपको दिखाते हैं Realme 9 Pro और Realme 9 Pro Plus के कलर वैरिएंट और अलग-अलग दिशाओं से इसका पूरा डिज़ाइन। ये पढ़ें: Realme 9i रिव्यु: बजट रेंज में एक अच्छा अनुभव देने वाला फ़ोन
Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ के रंग
एक बार फिर हमने इन रेंडरों के लिए OnLeaks के साथ साझेदारी की। इससे पहले इन्हीं के साथ मिलकर हमने आपके साथ Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ के स्पेसिफिकेशन भी शेयर किये हैं। यहां फिर एक बार आप दोनों ही इस लेख में देख सकते हैं। पहले आपको Realme 9 Pro+ की तस्वीर दिखाते हैं। इससे पहले हमने आपके साथ इस स्मार्टफोन का केवल काला (Midnight Black) वैरिएंट ही शेयर किया था और आज हम इसके दूसरे कलर हरा (Aurora Green) और हल्का नीला (Sunrise Blue) यहां आपके लिए पेश कर रहे हैं, जिन्हें आप ऊपर स्लाइड करके देख सकते हैं । ये पढ़ें: Oppo की दमदार कैमरा वाली Reno 7 सीरीज़ भारत में जल्दी देगी दस्तक और आप ऊपर दी गयी तस्वीरों में देख ही सकते हैं कि ये सभी ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आएंगे और लाइट का रिफ्लेक्शन भी आपको इनमें नज़र आएगा। फ़ोन के रियर पैनल के निचले हिस्से में जो लोगो है, वो भी एक तरफ से साफ़ दिखता हुआ,धीरे-धीरे रंगों में कहीं खो जाता है, जो अच्छा भी लग रहा है। इसके अलावा ऊपर, बायीं तरफ ट्रिपल रियर कैमरे भी मौजूद हैं। जिनमें मुख्य कैमरा 50MP का होगा। The design elements appear to be similar on the Realme 9 Pro. However, the specs are different. ये पढ़ें: Micromax लेकर आ रहा है एक और सस्ता फ़ोन
Realme 9 Pro व Realme 9 Pro+ स्पेसिफिकेशन
यहां आप इन दोनों स्मार्टफोनों के स्पेसिफिकेशनों में अंतर् देख सकते हैं।
Δ