अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ है, तो इस आर्टिकल में आप जान सकते हैं कि Google ID या पासवर्ड कुछ भी भूलने पर, उसे वापस कैसे पा सकते हैं। ये पढ़ें: इस तरह दो Android स्मार्टफोनों के बीच Nearby Share से करें ऐप्स, फोटो, अन्य फाइलों को ट्रांसफर

Google ई-मेल आई-डी भूलने पर क्या करें

अक्सर फ़ोन या लैपटॉप में एक बार लॉग-इन करने पर हमें दोबारा लॉग-इन नहीं करना पड़ता, तो ऐसे में लम्बे समय के बाद, अगर कहीं किसी और डिवाइस में हमें लॉग-इन करना हो या फ़ोन ही बदलना हो, तो हम मेल-आईडी ही भूल जाते हैं। ऐसे में अपनी mail-id वापस से जानने के लिए इन स्टेप्स को दोहराएं।

लैपटॉप या स्मार्टफोन पर Gmail.com पर जाएँ। यहां forgot mail-id का विकल्प मिलेगा, उसे चुनें। इसमें अपना Gmail से लिंक किया हुआ फ़ोन नंबर डालें या फिर रिकवरी मेल-आई-डी के तौर पर डाली हुई ID भी डाल सकते हैं।

इसके बाद आपको आपका Google आईडी में पूरा नाम लिखने को कहा जायेगा। अब आपने ऊपर नंबर या मेल-आईडी जो भी डाली है, उस पर एक वेरफ़ीकीकेशन कोड भेजने के लिए ये आपसे पूछेगा, यहां ‘Sent’ का बटन दबाएं। अब जो भी कोड आपको मिला है, उसे यहां भर दें।

इसके बाद आपके सामने मेल-आईडी के विकल्प आएंगे, उनमें से अपना मेल-आईडी चुन लें और पासवर्ड डालकर शुरू करें।

अब Gmail अकाउंट / आई डी के बारे में तो हमने बता दिया, लेकिन अगर आप Password भूल गए हैं, तो ? आइये वो भी जानते हैं। ये पढ़ें: भारत में साइबर क्राइम की शिकायत कैसे दर्ज कराएं

Gmail या Google अकाउंट का पासवर्ड भूलने पर क्या करें ?

फ़ोन और लैपटॉप में सिक्योरिटी के साथ पासवर्ड सेव करने का विकल्प तो मिलता ही है और अक्सर हम वही करते हैं। इसके अलावा जिनको सिर्फ स्मार्टफोन स्टार्ट करने के लिए मेल-आईडी की ज़रुरत पड़ी है, वो भी कई दिनों तक अपनी आईडी एक्सेस नहीं करते। ऐसे में पासवर्ड भूल जाना आम बात है। लेकिन जब दोबारा आई-डी की ज़रुरत पड़े और आपको पासवर्ड भूल जाए, तो क्या करें ? कुछ ना करें, बस पासवर्ड को पाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें या दोहराएं –

Gmail.com या Google अकाउंट का होम पेज खोलकर लॉग-इन करें। यहां अपनी मेल आई-डी डालनी होगी, उसे भरकर ‘Next’ बटन पर क्लिक करें। यहां पासवर्ड भरना होता है और उसके नीचे ‘Forgot Password’ का विकल्प होता है, पासवर्ड भूलने पर इस विकल्प को चुनें। अब यहां आपकी आई-डी के नीचे विकल्प आएंगे, कि अपने फ़ोन, टैबलेट में ‘Yes’ टैप करके, वेरीफाई करें या फिर पासवर्ड को पाने के लिए आपके नंबर पर कोड भेजें।

ऊपर स्लाइडर में आखिरी तस्वीर पर अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं, तो आपके फ़ोन या टैबलेट पर वेरिफिकेशन के लिए नोटिफिकेशन भेजने के लिए पूछेगा, तो आप Yes चुनें।

इसके बाद फ़ोन पर जो नोटिफिकेशन आएगा, उसमें भी ‘Yes, its me’ पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपकी मेल-आयी डी खुल जाएगी जहां सेटिंग्स में जाकर आप पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। इसके अलावा स्लाइडर के तीसरे फोटो में आप दूसरा विकल्प भी चुन सकते हैं, तो कि फ़ोन नंबर पर टेक्स्ट द्वारा कोड भेजने का है। इसके साथ भी आप मेल आईडी को खोल पाएंगे और नया पासवर्ड सेट कर लें।

Δ