दरअसल ठाणे की एक कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक व्हीकल कन्वर्शन किट लॉन्च किया है जिसकी सहायता से आप अपनी इसी पेट्रोल पर चलने वाली बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल सकते हैं। और अच्छी बात ये है कि ये किट RTO द्वारा प्रामाणिकता प्राप्त है। ये भी पढ़ें: ये हैं भारत में उपलब्ध बेहतरीन बैटरी पर चलने वाली (electric vehicle) गाड़ियां

आइये जानें Hero Splendor electric conversion किट के बारे में

Hero Splendor के अधिकतर ग्राहक निम्न या मध्यम वर्ग के लोग ही हैं जिन पर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का सबसे ज़्यादा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में पेट्रोल की मार से बचाने के लिए महाराष्ट्र, ठाणे की एक कंपनी GoGoA1 ने Hero Splendor के लिए RTO द्वारा सर्टिफिकेशन प्राप्त EV conversion kit (इलेक्ट्रिक व्हीकल कन्वर्शन किट) लॉन्च की है। जो आपकी इस ईंधन पर चलने वाली बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक बना देगी, जिनकी भविष्य में अधिक मांग होगी। अगर आप भी Hero Splendor के मालिक हैं तो आप भी इस किट की बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि अपनी बाइक को एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाने में थोड़ी म्हणत और पैसे ज़रूर खर्च होंगे, लेकिन ये एक बार के लिए है और इसके बाद आप बाद अपनी बाइक को चार्ज करें और इस्तेमाल करें। Hero Splendor के लिए बनायी गयी इस किट में एक 2,000W की ब्रशलेस हब मोटर है जो 63nm तक का टॉर्टके (torque) देने की क्षमता रखती है, throttle जैसे सभी ज़रूरी हार्डवेयर के पार्ट, एक बैटरी जो 150 किलोमीटर तक चल जाती है और एक बैटरी कंट्रोलर शामिल है। इस electric vehicle conversion kit की शुरूआती कीमत 35,000 रूपए है, लेकिन इसके सभी भाग मिलाकर और GST को जोड़कर ये पूरी किट आपको 95,000 रूपए मिलेगी। हम जानते हैं कि कीमत ज़्यादा है, लेकिन ये एक बार किया गया निवेश होगा और साथ ही इस किट की वारंटी भी 3 साल की है। इस निवेश के साथ आप अपना पेट्रोल का खर्च बचा सकते हैं और इसे बिजली से चार्ज करके रोज़ाना के काम और दफ्तर आने-जाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे चार्ज करने में बिजली की जितनी खपत होगी, वो पेट्रोल के खर्च से काफी कम होगी। साथ ही आने वाले सालों में धीरे-धीरे अब लोग बिजली से चलने वाले वाहनों या बाइकों की तरफ ही बढ़ रहे हैं। ऐसे में ये बाइक कम खर्च में आपका नया वाहन बन सकती है।

Δ