Asus Zenbook Duo 14 के फीचर
Asus Zenbook duo 14 में सामने की तरफ आपको 14 इंच की FHD LCD पैनल 100% sRGB कवरेज और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके साथ दी गयी सेकंड डिस्प्ले 12.65-इंच लम्बाई के साथ 1920×515 पिक्सेल रेज़ोलुशन के साथ मिलती है। इस सेकंड डिस्प्ले में स्टाइलस का भी सपोर्ट दिया है। ऑडियो आउटपुट के लिए harman kardon के स्पीकर भी दिए गये है। यहाँ माइक्रोफोन, एक वेबकैम और AI आधारित नॉइज़ कैंसलेशन का सपोर्ट भी दिया है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ WiFi 6, ब्लूटूथ 5.0, दो ठुन्देर्बोल्ट पोर्ट, एक USB 3.2 पोर्ट के अलावा 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। आंतरिक बात करे तो Zenbook Duo 14 में Intel Core i7-1156GT CPU, Nvidia Geforce MX450 GPU, 16GB LPDDR4x रैम जैसे हार्डवेयर यहाँ मिलते है। वजन लैपटॉप का 1.6 किलोग्राम है। पॉवर के लिए लैपटॉप को लेकर कंपनी के दावे के अनुसार 17 घंटे का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
कीमत और उपलब्धता
Asus Zenbook Duo 14 को मार्किट में 99,990 रुपए की कीमत में , जबकि Zsus Zenbook Duo 15 Pro OLED को 2,39,990 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। Duo 14 की सेल इंडिया में आज से शुरू हो गयी है जबकि Duo Pro 15 OLED की सेल मई के मध्य से शुरू की जाएगी।
Δ