iQOO U3 के फीचर

iQOO U3 में 6.51 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.40 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9 है। फोन MediaTek Dimensity 800U चिपसेट द्वारा संचालित है। स्टोरेज ऑप्शन्स में 128GB UFS 2.1 और 8GB LPDDR4x रैम मिल रहे हैं। फोन में आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कैमरा स्पेसिफिकेशन देखे तो यहाँ पर आपको 48MP के प्राइमरी लेंस के साथ 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है जो सुपर-नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड, AR स्टीकर, AI मेकअप जैसे फीचरों से युक्त है। इसके अलावा फोन में आपको 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। डिवाइस में आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 18W ड्यूल इंजन फ़्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यहाँ पर 4G कनेक्टिविटी के अलावा USB टाइप C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, GPS/GLONASS का भी सपोर्ट मिलता है।

iQOO U3 की कीमत और उपलब्धता

iQOO U3 की कीमत

6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज – 1498 युआन (लगभग Rs 16,800 ) 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज – 1698 युआन (लगभग Rs 19,100 )

मार्किट में ये डिवाइस 14 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी जबकि ओपन सेल 18 दिसम्बर से शुरू की जाएगी।

Δ