Lava Magnum XL के फीचर और कीमत
Lava Magnum XL में 10.1 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 6100mAh की बैटरी है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 390 निट्स है। इस टैब में 2MP का फ्रंट कैमरा और 5MPका रियर कैमरा है। इसमें 32GB स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इस टैब में 2GB रैम है। इस टैब में मीडियाटेक का 2GHz वाला क्वॉडकोर प्रोसेसर है। टैब को Lava Magnum XL को डार्क ग्रे शेड और मैटालिक फिनिश के साथ खरीदा जा सकता है। इस टैब की कीमत 15,499 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर यह 11,999 रुपये में मिल रहा है।
Lava Aura के फीचर और कीमत
इस टैब में 8 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसमें 5100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस टैब में भी 32GB की स्टोरेज दी गई है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2GB रैम है। इसमें 8MP रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इस टैब की फिनिशिंग भी मैटालिक है और इसमें भी मीडियाटेक का 2GHz वाला क्वॉडकोर प्रोसेसर है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर यह टैब 9,999 रुपये में मिल रहा है।
Lava Ivory के फीचर और कीमत
इस टैब की बात करें तो इसमें 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका बैक पैनल टेक्चर हेयरब्रश फिनिश वाला है। इसके अलावा इसमें 16 GB की स्टोरेज दी गई जिसे 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें भी 2GB रैम है। इसमें 5MP का रियर कैमरा और 2MP का सेल्फी कैमरा है। इसकी कीमत 9,499 रुपये है, हालांकि फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 7,399 रुपये है।
Δ