OnePlus Watch से जुडी जानकारी

कंपनी द्वारा फाइल किए गए पेटेंट पर नजर डालें तो इस दो डिजाइन में पेटेंट कराया गया है। दोनों ही स्मार्ट वॉच के स्ट्रैप्स में अंतर देखा जा सकता है। इनमें से एक स्मार्टवॉच स्पोर्ट बैंड की तरह दिख रहा है जिसमें सिलिकॉन का स्ट्रैप दिया जा सकता है। इसका लुक Apple Watch की तरह ही हो सकता है। इसमें सर्कुलर डायल देखने को मिला है। साथ ही, इसके डायल के राइट साइड में दो बटन्स दिए गए हैं। वहीं, OnePlus Watch के दूसरे मॉडल का लुक क्लासिक वॉच बैंड की तरह दिख रहा है। इसमें लेदर का स्ट्रैप दिया जा सकता है। इसका लुक और डिजाइन अलग तरह का हो सकता है। हालांकि इसमें भी सर्कुलर डिजाइन वाला डायल देखने को मिलता है और दाहिने साइड में दो बटन्स भी देखने को मिलते हैं। इसका लुक काफी हद तक Oppo Watch की तरह हो सकता है।

OnePlus Watch के पहले जो लीक्स सामने आए हैं उसमें इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी रिवील हुई थी। इसमें बेसिक हेल्थ सेंसर जैसे कि हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम (Heart Rate Sensor), एक्टिविटी ट्रैकर (Activity Tracker), स्लीप ट्रैकर (Sleep Tracker) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। यह स्मार्ट वॉच Google के Wear OS पर आधारित OxygenOS के साथ आ सकता है। Smart Watch के प्रोसेसर की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 4100 SoC के साथ आ सकता है। इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें कर्व्ड (Curved) पैनल देखने को मिल सकता है। OnePlus Watch की कीमत 20,000 रुपये के करीब हो सकती है। इसके लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि इसे OnePlus 9 सीरीज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Δ