अब कंपनी इसी सीरीज के एक और स्मार्टफोन Reno5 K को 5G कनेक्टिविटी, 64MP क्वैड कैमरा, एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर और 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लांच कर दिया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट भी देखने को मिलती है।  तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के आपेक्षित फीचरों पर:

Oppo Reno5 K 5G के फीचर

Reno K 5G में सामने की तरफ 6.43-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट दी गयी है जिसको 8GB/128GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया है।

फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 64MP+8MP+2MP+2MP का क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप पंच होल कटआउट के तहत दिया है। डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित Color OS पर रन करती है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है।

Oppo Reno5 K 5G की स्पेसिफिकेशन

Δ