Poco F3 GT को लेकर कंपनी ने दो टीज़र पेश किये गये है जिनके अनुसार आपको फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। साथ ही यहन एंटी फिंगरप्रिंट मेट फिनिश बेक पैनल के अलावा आपको एरोस्पेस ग्रेड अलुमिनुम्म एलाय बॉडी भी मिल सकती है। एक दुसरे विडियो टीजर के हिसाब से डिवाइस को Gunmetal Silver और Predator BLack कलर आप्शन में लांच किया जायेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन आपको जुलाई महीने के अंत में या अगस्त महीने की शुरुआत में देखने को मिल सकता है।

Poco F3 GT के आपेक्षित फीचर

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार F3 GT इंडिया में Redmi K40 Game Enhanced Edition का एक रिब्रांड वरिएन्त हो सकता है। अगर यह सच साबित होता है तो फोन में आपको 6.67-इंच FHD+ AMOLD डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है।

जैसा की हम पहले ही बता चुके है फोन में आपको MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट देखने को मिलेगी। यहाँ हम बता दे अपकमिंग Realme X7 Max में भी आपको येही चिसेट देखने को मिलेगी। उम्मीद है की यह डिवाइस 6GB रैम ऑप्शन के साथ पेश की जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर 64MP प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा आपको 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलने वाला है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा भी यहाँ विडियो कॉल्स के लिए मिलेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में टाइप C पोर्ट, Wi-Fi 6 के साथ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।

Poco F3 GT की आपेक्षित कीमत

डिवाइस के रिब्रांड वर्जन होने की वजह से इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। इंडियन मार्किट में F3 GT 20 हज़ार रुपए के आस-पास की कीमत में पेश किया जा सकता है। लेकिन सटीक प्राइस तो लांच इवेंट तक ही पता चल पायेगा।

Δ