Samsung Galaxy M02 की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने डिवाइस (2GB+32GB) को 6,999 रुपए की कीमत में लांच किया है। डिवाइस को मार्किट में ब्लू, रेड, ग्रे और ब्लैक कलर में उतारा गया है। इसके अलावा कंपनी ने डिवाइस को 3GB+32GB मॉडल में भी लांच किया है। अभी के लिए फोन को 6,799 की शुरुआती कीमत पर 9 फरवरी से उपलब्ध करवाया जायेगा।

Samsung Galaxy M02 के फीचर

सैमसंग के गैलेक्सी M02 में सामने की तरफ 6.5-इंच की TFT LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है। डिस्प्ले पैनल का रेज़ोलुशन HD+ 720×1520 रखा गया है। वाटर ड्राप में ऊपर की तरफ आपको 5MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है।

पीछे की तरफ फोटोग्राफी के लिए 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। फ़ोन में 1080p@30fps तक विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। परफॉरमेंस की बात करे तो फोन में आपको MediaTek MT6739 चिपसेट 2GB/3GB रैम और 64GB के इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ दी गयी है। स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड की मदद से 512GB तक भी बढाया जा सकता है। Galaxy M02 एंड्राइड 10 आधारित OneUI पर रन करता हुआ मिलता है। पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी, बायोमेट्रिक के लिए फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है। 10W का चार्जिंग सपोर्ट भी फोन के साथ मिलता है।कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, WiFi, माइक्रो USB पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक को भी शामिल किया गया है।

Samsung Galaxy M02 की स्पेसिफिकेशन

Δ