कीमतें और उपलब्धता
ये भी पढ़ें: Asus Zephyrus G15 2021 रिव्यु: ROG सीरीज़ की बेहतरीन पेशकश
HP Pavilion Aero 13 स्पेसिफिकेशन
HP Pavilion Aero 13 की बॉडी मैग्नीशियम एल्युमीनियम अलॉय की है और इसका वज़न भी मात्र 970 ग्राम है। लिड पर आपको HP का लोगो मिलेगा और लिड खोलने पर सबसे पहले 13.3 इंच की IPS LCD डिस्प्ले से आपकी मुलाक़ात होगी, जो full HD+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी। यहां 16:10 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आपको 100% sRGB कलर कवरेज मिलेगी। डिस्प्ले पर एंटी-ग्लेयर कोटिंग भी दी गयी है। इस प्रीमियम लैपटॉप में आपको सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए पावर बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। सॉफ्टवेयर यहां Windows 10, लेकिन इसमें Windows 11 अपग्रेड भी जल्दी आएगा। HP Pavilion Aero 13 में दो वैरिएंट हैं जिनमें अलग-अलग प्रोसेसर कंपनी ने डाले हैं। एक में आपको AMD Ryzen 5 5600U और दूसरे में AMD Ryzen 7 5800U दिया गया है। इसके अलावा आपको इनमें 16GB DDR4 (3200 MHz) RAM, और एक 512 GB PCIe NVMe M.2 SSD स्टोरेज दी गयी है। आपको इसमें तीन सेल वाली 45WHr बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो बिल्ट-इन एलेक्सा, एक USB Type-C 10Gbps पोर्ट, दो USB Type-A 5Gbps पोर्ट, एक HDMI 2.0 पोर्ट और एक ऑडियो कॉम्बो जैक इसमें शामिल हैं।
Δ