ये पढ़ें: क्या Jio Rockers 2022 मूवी डाउनलोड वेबसाइट भारत में सुरक्षित है ? जानें इससे जुड़े सभी सवाल

इंस्टाग्राम पर Story कैसे डालते हैं 

सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप को फ़ोन में डाउनलोड करके लॉग-इन या अकाउंट क्रिएट करना (बनाना) होगा। आप आपको नीचे की तरफ ठीक बीच में एक + का आइकॉन या साइन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। 

यहां ‘Post’, ‘Story’ और ‘Live’ का विकल्प मिलेगा, उसमें Story (स्टोरी) को चुनें। इसके बाद ये आपसे फ़ोन की गैलरी को एक्सेस करने की व कुछ अन्य परस्मिशन मांगेगा, उन्हीं ‘Allow’ करें।

अब फोटो क्लिक करने के लिए कैमरा आइकॉन को दबाएं। या नीचे से ऊपर की तरफ स्क्रॉल करते हुए, आपको गैलरी के फोटो नज़र आएंगे, उनमें से जो तस्वीर आप साझा करना चाहते हैं, उसे चुन लें और उसे शेयर कर दें। 

लेकिन अगर आप इस स्टोरी में गाना भी डालना चाहते हैं, तो नीचे दिए कुछ और स्टेप फॉलो करें। 

Instagram में स्टोरी में अपना मनपसंद गाना कैसे लगा सकते हैं

जब आप Instagram Story के लिए तस्वीर चुन चुके हैं, तो आपको ऊपर की तरफ एक स्टीकर का आइकॉन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। इसमें थोड़ा नीचे ‘Music’ का विकल्प मिलेगा, उसे चुनें। 

अब जो लिस्ट आपको सामने है, उसमें से अपना मनपसंद गाना चुनें या ऊपर दिख रहे सर्च बार में अपनी पसंद का गाना सर्च करें या ढूंढें। अब गाना चुनने के बाद एक स्लाइडर भी नज़र आएगा, जिससे आप गाने को जहां से पोस्ट में लगाना चाहें, वहाँ टैप कर दें। अब गाने के जो बोल आप चाहते हैं, वही आपके स्टोरी में आएंगे। 

इसके अलावा आप गाने के बोल भी स्टोरी में लगा सकते हैं, यहाँ लिरिक्स यानि बोलों के रंग को बदलने के लिए आप ऊपर नज़र आ रहे कलर आइकॉन को टैप कर सकते हैं और नीचे टेक्स्ट आइकॉन के ज़रिये, फॉण्ट भी बदल सकते हैं। 

और लीजिये, हो गया ! इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाना लगाना इन स्टेप्स के साथ काफी आसान है। इसी तरह के और टिप्स जानने के लिए पढ़ते रहिये Smartprix 

Δ