Wedbush के एक विश्लेषक Dan Ives ने कहा है iPhone इवेंट में बस अब कुछ ही वक़्त है और ये September 14, 2021 को होगा। ये भी पढ़ें: इस सरकारी वेबसाइट द्वारा जान सकते हैं आपके नाम और आधार कार्ड पर कितने SIM लिए गए हैं आख़िरकार इस लॉन्च की अफवाह ही सही, लेकिन कुछ ख़बर तो आयी है। वैसे भी Apple हर साल लगभग इसी समय अपने प्रीमियम स्मार्टफोनों से पर्दा उठाता है। इस साल भी बताया जा रहा है कि कंपनी iPhone 13 सीरीज़ में चार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है – iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, और iPhone 13 mini। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉन्च के कुछ दिन बाद 17 सितम्बर से ही ये सभी हाई-एंड स्मार्टफोन प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। स्मार्टफोनों का ग्लोबल लांच 14 सितम्बर को होने के बाद ये 17 सितम्बर से प्री-आर्डर के लिए और लॉन्च के ठीक 10 सिन बाद 24 सितम्बर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। वहीँ रिपोर्ट ये भी कहती हैं कि इस इवेंट के लिए कंपनी 7 सितम्बर को मीडिया इनवाइट भेजेगी। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना जैसी महामारी ने लगभग हर इंडस्ट्री पर अपना बुरा असर छोड़ा है, ऐसे ही Apple पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। पिछले साल लॉन्च और प्रोडक्शन में कुछ देरी होने के कारण iPhone सीरीज़ की सेल लॉन्च के लगभग 1 महीने बाद शुरू हुई। जबकि इस बीमारी से पहले कंपनी प्रत्येक साल में इस इवेंट को सितम्बर के पहले या दूसरा सप्ताह के मंगलवार को रखती आयी है। और लगता है कि इस बार भी कंपनी ऐसा ही करेगी क्योंकि 14 सितम्बर, इस महीने का दूसरा मंगलवार है। ये भी पढ़ें: Realme GT Master Edition 5G रिव्यु: फर्स्ट इम्प्रैशन, हैंड्स-ऑन इसके अलावा एक और लीक है जो बताती है कि iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, और iPhone 13 mini के साथ कंपनी AirPods 3 को भी लॉन्च कर सकती है। वहीँ कुछ सूत्र बताते हैं कि ये 30 सितम्बर को लॉन्च किये जायेंगे।

Δ