GSMArena के अनुसार Weibo पोस्ट द्वारा ये सामने आया है कि iPhone 13 Pro Max में Sony के सेंसरों का इस्तेमाल किया गया है। एक रिपोर्ट कहती है कि तीनों 12MP के कैमरे जो इस स्मार्टफोन में फिट किये गए हैं उनमें Sony के 7-सीरीज़ के लेंस का उपयोग हुआ है। इस स्मार्टफोन का मुख्य 12MP का कैमरा Sony IMX703 सेंसर, f/1.5 अपर्चर, और एक 1.9 μm पिक्सेल साइज़ के साथ आता है। इसमें सेंसर-शिफ्ट OIS फीचर भी सम्मिलित है। इसमें दूसरा 12MP का कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल में तस्वीरें लेने के लिए है। इसमें Sony IMX772 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है और ये f/1.8 अपर्चर और 120 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू (FoV) के साथ यहां दिया गया है। ये भी पढ़ें: WhatsApp पर जल्दी ही आएगा नया फ़ीचर – तस्वीर को स्टीकर बनाकर भेज पाएंगे उपयोगकर्ता इसी तरफ तीसरे 12MP कैमरे में Apple ने Sony IMX713 सेंसर का इस्तेमाल किया है। ये एक टेलीफ़ोटो लेंस है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम और f/2.8 अपर्चर के साथ यहां दिया गया है। इस फ़ोन में सामने की तरफ आपको एक ToF सेंसर दिया गया है और ये Sony IMX590 सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए साथ में 12MP का एक और कैमरा है जिसमें कंपनी ने Sony IMX514 सेंसर का उपयोग किया है। सामने की तरफ ये जो दोनों कैमरे हैं, ये पिछले साल iPhone 12 Pro Max में भी मौजूद थे। इन्हें कंपनी ने बिना किसी बदलाव के फिर से iPhone 13 Pro Max में इस्तेमाल किया है। 13 Pro Max और iPhone 12 Pro Max के कैमरों में अंतर आप नीचे दी गयी टेबल में देख सकते हैं –

Δ