ये पढ़ें: भारत में 5G से सम्बंधित सभी जवाब: कितने में हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी, Jio, Airtel 5G टैरिफ प्लान के दाम, कब मिलेगा 5G नेटवर्क

BIS पर दिखा iPhone 14 स्मार्टफोन

iPhone 14 सीरीज़ के इस मॉडल को भारतीय प्रामाणिकता वेबसाइट पर मॉडल नंबर A2882 के साथ देखा गया है। हालांकि इतना साफ़ नहीं है कि ये इस नयी सीरीज़ का कौन सा डिवाइस है, लेकिन बहुत हद तक आसार यही हैं कि ये वैनिला मॉडल iPhone 14 ही हो। इसके अलावा कंपनी तीन और स्मार्टफोन iPhone 14 सीरीज़ में लॉन्च करेगी।

भारत में होगा iPhone 14 सीरीज़ का प्रोडक्शन

इस नयी iPhone सीरीज़ को लेकर सबसे अच्छी ख़बर ये आयी है कि इस बार ये कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका की कंपनी चीन के साथ साथ भारत में भी iPhone की नयी 14 सीरीज़ का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। हालांकि इसको लेकर भी आधिकारिक तौर पर कोई बयान आना बाकी है, लेकिन ये घोषणा भी बहुत जल्दी की जाए, इसकी अटकलें लगाई जा रही हैं।

iPhone 14 Series में दिखेगा एक नया मॉडल

रिपोर्टों की मानें तो, Apple इस बार अपने Mini वैरिएंट की जगह एक नया Max वैरिएंट लाएगा। और इसका कारण ये है कि पिछले साल कंपनी को iPhone 13 mini की छोटी स्क्रीन के कारण उस पर इतना अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला और इस बार कंपनी iPhone 14 Max को लॉन्च कर सकती है, जिसकी स्क्रीन बड़ी होगी और बैटरी की क्षमता भी ज़्यादा होगी। ऐसे में अगर इसकी कीमत में ज़्यादा उछाल नहीं आया, तो लोगों को ये फ़ोन पसंद आ सकता है। इसके अलावा iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max भी इस सीरीज़ का हिस्सा होंगे। iPhone की नयी सीरीज़ के फोनों में आपको A16 Bionic चिपसेट, सुपर रेटिना HDR डिस्प्ले और नया iOS देखने को मिलेगा। वहीँ Pro मॉडलों में बड़ी बैटरी और 120Hz LTPO डिस्प्ले मिलने के भी आसार हैं।

Δ