ये पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Realme 10 Pro सीरीज़, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

iQOO 11 सीरीज़ और iQOO Neo 7 SE: कीमतें

iQOO 11 Pro में तीन स्टोरेज वैरिएंट सामने आये हैं।

8GB रैम+256GB स्टोरेज – 4999 युआन 12GB रैम+256GB स्टोरेज – 5499 युआन 16GB रैम+512GB स्टोरेज – 5999 युआन

इसे तीन ग्रे (Track Edition), हरा (isle of man edition), और सफ़ेद (Legend edition) रंगों में ख़रीदा जा सकता है। iQOO 11 में 5 स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च हुए हैं, अब इनमें से भारत में कितने वैरिएंट आएंगे, ये अभी नहीं कहा जा सकता।

8GB रैम+128GB स्टोरेज – 3799 युआन 8GB रैम+256GB स्टोरेज – 4099 युआन 12GB रैम+256GB स्टोरेज – 4399 युआन 16GB रैम+256GB स्टोरेज – 4699 युआन 16GB रैम+512GB स्टोरेज – 4999 युआन

इसमें भी आपको वही तीन रंगों के विकल्प नज़र आएंगे, जो 11 Pro में हैं। चीन में इनकी सेल 12 दिसंबर 2022 से शुरू होगी। वहीँ iQOO Neo 7 SE एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा और इसमें भी आपको 5 स्टोरेज के विकल्प मिलेंगे।

8GB रैम+128GB स्टोरेज – 2099 युआन (24,800 रूपए) 8GB रैम+256GB स्टोरेज – 2299 युआन (लगभग 27,100 रूपए) 12GB रैम+256GB स्टोरेज – 2499 युआन (लगभग 29,500 रूपए) 16GB रैम+256GB स्टोरेज – 2799 युआन (लगभग 33,000 रूपए) 12GB रैम+512GB स्टोरेज – 2899 युआन (लगभग 34,200 रूपए)

ये पढ़ें: Google Pixel Fold भी होगा 2023 के बेहतरीन फोनों में शामिल : जानें इस फ़ोन के बारे में सबकुछ

iQOO 11 सीरीज़ स्पेसिफिकेशन

iQOO 11 सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोनों में 6.78-इंच की E6 AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है। यहां आपको 2K रेज़ॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट मिलेगा। इस सीरीज़ के Pro वैरिएंट में जहां पतले बेज़ेलों के बीच कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है, वहीँ बेस मॉडल iQOO 11 फ्लैट डिस्प्ले के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोनों में ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर 16GB तक करें और 512GB तक की स्टोरेज के साथ आएगा। दोनों स्मार्टफोनों में बेहतर फोटोग्राफी के लिए Vivo की V2 इमेज सिग्नल प्रोसेसिंग चिप भी दी गयी है। दोनों स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। Pro मॉडल में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 13MP का टेलीफ़ोटो लेंस मिलेगा। वहीँ iQOO 11 में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 13MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोनों में 16MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर है, जो स्क्रीन में ऊपर बीच में दिया गया है। iQOO 11 में 5000mAh की बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। वहीँ iQOO 11 Pro में 200W की फ़ास्ट चार्जिंग है और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी। इसमें आपको बैटरी 4700mAh की मिलती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, दोनों ही फ़ोन Android 13 पर आधारित iQOO की Origin OS स्किन पर काम करते हैं।

iQOO Neo 7 SE स्पेसिफिकेशन

iQOO Neo 7 SE में आज ही लॉन्च हुआ MediaTek का Dimensity 8200 चिपसेट है, जिसके साथ 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन में भी आपको 120W की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और 5000mAh की बैटरी अंदर मिलेगी। Neo 7 SE में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलेगी। इसमें भी काफी पतले बेज़ेल के साथ आपको 93:11 का स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो मिलता है। ये पढ़ें: Realme 10 Pro+ रिव्यु: एक आकर्षक डिज़ाइन के साथ स्मूथ परफॉरमेंस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64MP का मुख्य कैमरा f/1.79 अपर्चर और OIS के साथ मौजूद है। इसके अलावा 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर भी इसमें मौजूद हैं। यहां भी आपको आपको फ्रंट पर 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-सी ऑडियो, ड्यूल सिम स्लॉट और Android 13 बेस्ड OriginOS भी मौजूद हैं। अन्य कनेक्टिविटी फीचरों में 5G SA / NSA, ब्लूटूथ 5.3, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, NFC, GPS, ड्यूल सिम स्लॉट, इत्यादि शामिल हैं।

Δ