यह भी पढ़े :-सरकार ने बंद किये कई YouTube चैनल और एकाउंट्स, आज तक लाइव पर हुई ये स्ट्राइक

किस किस शहरों में शुरू होगा Jio 5G नेटवर्क

Jio 5G नेटवर्क सुविधा को 50 शहरों में शुरू किया जायेगा। इसमें दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, कोलकत्ता, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, गुरुग्राम, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद और फरीदाबाद सहित 33 शहर शामिल हैं। Realince Jio ने अपनी 45वीं वार्षिक जनरल मीटिंग में यह घोषणा की थी, कि कंपनी साल 2022 के अंत तक देश के अधिकतर शहरों में 5G नेटवर्क को स्थापित कर देगी। कंपनी ने 2023 तक Jio 5G नेटवर्क को पैन इंडिया करने का प्लान कर रही है।

Jio 5G के ऑफर्स

इन सभी शहरों में Jio 5G के नेटवर्क को एक्टिवेट करने के लिए कम्पनी आपको इन्वीटेशन मेसेज भेजेगी। जिन शहरों में 5G Network स्थापित हो चुकें है, वहाँ यूज़र्स इस मेसेज लिंक के द्वारा 5G कनेक्टिविटी को एक्टिवेट कर 5G डाटा का आनंद ले सकते हैं। आप Jio का जो भी प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं, इस लिंक क्लिक को क्लिक करने के बाद, इसी पर आपका 5G एक्टिवेट हो जायेगा। लेकिन ये प्लान 239 रूपए व उससे ऊपर का होना चाहिए।

फोन में कैसे एक्टिवेट करें Jio 5G – How to activate Jio 5G network on your phone ?

यदि इन्वीटेशन मेसेज से आपका Jio 5G network आपके मोबाइल फोन में एक्टिवेट नहीं होता है, तो इन कुछ स्टेप्स की सहायता से आप उसे एक्टिवेट कर सकते हैं। स्टेप 1- अपने स्मार्टफोन में सेटिंग App को खोलें। स्टेप 2- स्क्रीन पर दिख रहे ऑप्शंस में से “मोबाइल नेटवर्क” पर क्लिक करें। स्टेप 3- अब Jio सिम को सेलेक्ट करें। स्टेप 4- अब “Preferred network type” को सेलेक्ट करें। स्टेप 5- अंत में 5G टाइप नेटवर्क को सेलेक्ट करके ओके कर दें और अपने Jio 5G नेटवर्क का आनंद लें। यह भी पढ़े :- OnePlus 11 की लॉन्च डेट सामने आयी, OnePlus Buds Pro 2 भी होंगे लॉन्च

Δ