ये पढ़ें: Jio Fiber के इन प्लानों में हाई-स्पीड डाटा के साथ मिलेंगे Netflix, , Disney+ Hotstar और Prime Video के फ्री सब्सक्रिप्शन

JioBook कीमत और उपलब्धता 

JioBook को केवल एक नीले रंग के वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। साथ ही ये लैपटॉप केवल ही वैरिएंट में आया है, जिसकी कीमत 19,500 रूपए है।  इसे आप government emarketplace (GeM) पर आज से ही खरीद सकते हैं, लेकिन एक री-सेलर के तौर पर। अभी ये लैपटॉप आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं है और इसे एक नेटबुक के तौर पर ही लॉन्च किया गया है, यानि पढ़ाई के लिए स्टूडेंट (विद्यार्थियों) को जो लैपटॉप चाहिए, उसे दिहां में रखते हुए, इसे पेश किया गया है। 

JioBook स्पेसिफिकेशन 

Jio के इस लैपटॉप में JioOS है, जिसे Microsoft Windows का ही मॉडिफाई किया हुआ वर्ज़न बताया जा रहा है। इसके अलावा इसमें Qualcomm का ही Snapdragon 662 चिपसेट है और ये एक 4G चिपसेट है, जिसके साथ आप इस लैपटॉप में Jio के 4G डाटा सर्विस इस्तेमाल कर सकते हैं।  ये पढ़ें: JioMart पर WhatsApp द्वारा कैसे करें शॉपिंग इसमें में 2GB की LPDDR4x रैम और 32GB की eMMC स्टोरेज दी गयी है। हालांकि लैपटॉप के अनुसार ये  स्टोरेज कम लगती है, लेकिन एजुकेशनल ज़रुरत के अनुसार सही है। इसमें 11.6 इंच की HD+ डिस्प्ले है और साधारण QWERTY कीबोर्ड है। ये पढ़ें: 5G नेटवर्क की भारत में शुरुआत; जानें 5G रोलआउट के साथ क्या होगा बदलाव JioBook में ड्यूल स्पीकर हैं और ये प्लास्टिक का बना है। ये एक साधारण सा लैपटॉप है, जिसकी कीमत विद्यार्थियों के बजट के अनुसार ही तय की गयी है। 

Δ