ये पढ़ें: MWC 2022: Poco X4 Pro 5G और Poco M4 Pro 4G से उठा पर्दा; भारत में 15,000 रूपए में लॉन्च हुआ ये किफ़ायती फ़ोन
MediaTek Dimensity 8000 5G चिपसेट सीरीज़
MediaTek की ये लेटेस्ट Dimensity 9000 सीरीज़ का ही छोटा रूप कही जा रही है। कंपनी का कहना है कि Dimensity 8000 5G चिपसेट को Dimensity 9000 का ‘लिटिल ब्रदर’ कहा जा सकता है, जिसमें आपको Dimensity 9000 के सभी पावरफुल फ़ीचर मिलेंगे। ये दोनों ओक्टा कोर चिपसेट TSMC के 5nm प्रोसेस तकनीक पर आधारित हैं।
डीमेंसिटी 8100 चिपसेट में 4 प्रीमियम Cortex-A78 कोर की क्लॉक स्पीड 2.85GHz होगी और डीमेंसिटी 8000 में 4 मुख्य कोरों की क्लॉक स्पीड 2.75GHz होगी। इसके अलावा इन दोनों में बाकी के 4 Cortex-A55 कोरों को 2.0GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। ये चिपसेट क्वाड चैनल LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएंगे।
दोनों Dimensity 8000 और Dimensity 8100 चिपसेट के साथ ARM Mali-G610 MC6 GPU मिलेगा और साथ में MediaTek की HyperEngine 5.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी भी होगी। इसके साथ गेमिंग की परफॉरमेंस तो बढ़ेगी ही, साथ में आपको 8100 चिपसेट के 170fps तक के और Dimensity 8000 चिपसेट के साथ 140fps तक के फ्रेम रेट भी मिल सकते हैं।
इसके अलावा इन दोनों चिपसेटों में Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3 और 5th Gen APU 580 सपोर्ट भी मिलेगा।
ये पढ़ें: इन 5 कारणों से खरीद सकते हैं Moto Edge 30 Pro
अब कैमरा की बात करें तो, इन दोनों चिपसेटों में कंपनी ने 200MP तक के कैमरा का सपोर्ट दिया है और इनके साथ 4K 60fps में HDR10+ के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। ये 5-गीगापिक्सल प्रति सेकेंड इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) के साथ आएंगे, जो साफ़, डिटेल्ड और क्रिस्प तस्वीरें लेने में मददगार होगा।
इन नए 5G चिपसेटों में आपको MediaTek की नयी नॉइज़-रिडक्शन और AI-आधारित तकनीकें भी देखने को मिलेंगी। इसके अलावा बैटरी की एफिशिएंसी को और बढ़ाने के लिए यहां MediaTek की 5G UltraSave 2.0 टेक्नोलॉजी भी नज़र आएगी।
ये पढ़ें: OnePlus का धमाका ! 150W फ़ास्ट चार्जिंग और Dimensity 8100 के साथ करने जा रहा फ़ोन लॉन्च
आने वाले समय में Realme, OnePlus, Xiaomi के स्मार्टफोनों में ये चिपसेट जल्दी ही नज़र आएगा। Realme ने तो घोषणा भी कर दी है कि Realme GT Neo 3 Dimensity 8100 चिपसेट और 150W UltraDart फ़ास्ट चार्जिंग के साथ जल्दी ही लॉन्च किया जायेगा।
Oppo की K10 सीरीज़ में सबसे पहले Dimensity 8000 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
Δ