Nothing ear (1) true wireless earbuds में 11.6 mm के ड्राइवर, एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन जैसे फ़ीचर हैं। इनमें एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन को बेहतर बनाने के लिए तीन HD माइकों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें स्थितियों के अनुसार जहां ज्यादा शोर नहीं है, वहाँ इस्तेमाल करने के लिए लाइट मोड है। और दूसरी तरफ काफी ज्यादा भीड़ या शोर वाले वातावरण में Maximum mode के साथ Active Noise Cancellation का इस्तेमाल कर पाएंगे। ये भी पढ़ें: Lenovo Legion 5 Pro भारत में लॉन्च हुआ इसमें एक Transparency mode भी है जिसमें आपको Clear Voice टेक्नोलॉजी मिलेगी जो ख़ासतौर से कंपनी ने ear (1) के लिए बनायी है जो बाहर की अजीब आवाज़ों को काफी हद तक कम करती है। इसके अलावा Nothing ear (1) में Find My Earbud, और Gesture Control कस्टमाइज़ेशन, इन-इयर डिटेक्शन, फ़ास्ट पेयरिंग जैसे कई फ़ीचर मौजूद हैं। साथ ही ये पानी और पसीने से भी प्रमाणिकता के साथ सुरक्षित है। इसमें ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट है और ये एंड्राइड 5.1 से ऊपर आने वाले सभी डिवाइसों को सपोर्ट करेगा। इसमें बड्स में 31mAh की बैटरी है जो आपको एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के बिना 5.7 घंटे का प्लेबैक टाइम और इसके साथ 4 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है। वहीँ केस में 570mAh की बैटरी है जो ANC के बिना 34 घंटे और इसके साथ 24 घंटे का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। ये TWS आपको वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेंगे और भारत में इन्हें मात्र 5,999 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। भारत में आप इन्हें Flipkart पर 17 अगस्त से खरीद पाएंगे और ये जल्दी ही अमेरिका, यूरोप, यू.के. में भी उपलब्ध होंगे।

Δ