सम्पादक की रेटिंग: 3.75/5 Nothing ब्रैंड ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यहां Nothing का मतलब ‘कुछ नहीं’ मत समझ लेना, नयी ब्रैंड है भई! तो, OnePlus के को-फाउंडर कार्ल पेई की नयी ब्रैंड Nothing का पहला स्मार्टफोन Nothing Phone (1) लॉन्च हुआ है। फ़ोन की हाइप या चर्चा बहुत ज़्यादा रही है, और इसका कारण है इसका ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन और ग्लिफ इंटरफ़ेस। Nothing Phone 1 को मिड-रेंज सेगमेंट (35,000 रूपए के बजट) में बाज़ार में उतारा गया है। फ़ोन में Snapdragon 778G चिपसेट, 120Hz OLED डिस्प्ले और इस कीमत पर वायरलेस चार्जिंग जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। स्पेक्स-शीट में फ़ीचर काफी ज़बरदस्त हैं, और कंपनी का ये फ़ोन अपने फ़ीचर और अनोखे डिज़ाइन के लिए काफी प्रमोट भी किया गया है। लेकिन अब जब इसे लॉन्च हुए कुछ दिन हो गए हैं और इसकी हाइप कम हो गयी है, तो क्या आप जानना नहीं चाहेंगे कि इसकी चमकती लाइटों के अलावा वास्तव में ये कितना दमदार है। यही सवाल हमारा भी है और इसीलिए हम इस फ़ोन को कुछ समय से इस्तेमाल कर रहे हैं और आज इस Nothing Phone (1) रिव्यु में अपना अनुभव साझा कर रहे हैं, जिससे आप भी जान जाएंगे कि क्या ये फ़ोन बाज़ार में मौजूद बाकी मिड-रेंज फोनों से बेहतर है या नहीं। डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा

Nothing Phone (1) रिव्यु: डिज़ाइन 

Nothing Phone (1) का लुक काफी अलग है। ये एक फ्लैट डिज़ाइन के साथ आता है, जैसे आपको iPhone 12 और iPhone 13 में देखने को मिलता है। फ़ोन में आगे स्क्रीन पर और रियर पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है और साइड यानि एजों में भी यहां रीसायकल एल्युमीनियम फ्रेम दिया गया है। फ़ोन में अंदर जहां भी प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है, उसमें 50% से ज़्यादा बायो-प्लास्टिक या रीसायकल किया हुआ प्लास्टिक है। कंपनी के अनुसार ये डिवाइस ईको-फ्रेंडली है।

Nothing Phone (1): कीमतें और उपलब्धता

भारत में Nothing Phone (1) तीन स्टोरेज वैरिएंट में 21 जुलाई 2022 से Flipkart पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को आप काले और सफ़ेद रंगों में खरीद सकते हैं।

8GB+128GB – ₹32,999 8+256GB – ₹35,999 12+256GB – ₹38,999

ऑफर:

जिन्होंने ये फ़ोन इन्वाइट के साथ प्री-आर्डर किया है, उन्हें सभी मॉडलों पर 1,000 रूपए की छूट मिलेगी। HDFC क्रेडिट / डेबिट कार्डों के साथ खरीदने पर और 2,000 रूपए का डिस्काउंट मिलेगा। यानि अगर आप प्री-आर्डर किया है और HDFC कार्ड द्वारा खरीद रहे हैं, तो ये फ़ोन आपको 29,999, 32,999 और 35,999 रूपए में मिल सकता है।

Nothing Phone (1) रिव्यु: अनबॉक्सिंग

Nothing Phone (1) एक साधारण लेकिन काफी अलग और स्लिम यानि काफी पतले बॉक्स में आता है। अगर फ़ोन सफ़ेद रंग में लेंगे, तो सफ़ेद बॉक्स में आएगा और काले रंग के फ़ोन का बॉक्स भी काले रंग का ही है। बॉक्स में आपको ये सभी चीज़ें मिलेंगी –

एक नया Nothing Phone (1) स्मार्टफोन  सिम इजेक्टर टूल  क्विक गाइड व अन्य कागज़  USB टाइप-सी टू टाइप-सी केबल 

Moto e32s रिव्यु: 10,000 रूपए से कम में एक अच्छा बजट स्मार्टफोन Realme GT Neo 3 रिव्यु: 150W चार्जिंग के साथ क्या ये OnePlus 10R से बेहतर है ? Realme Narzo 50 Pro रिव्यु: रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए 20,000 रूपए में एक अच्छा विकल्प Samsung Galaxy M13 5G रिव्यु: 13,999 रूपए में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन विकल्प कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद हम कह सकते हैं कि ये डिवाइस हाथ में काफी आरामदायक है। इस स्मार्टफोन में एक और चीज़ अच्छी है कि रियर पैनल पर आसानी से कोई निशान नहीं लगते हैं। स्क्रीन पर भी आपको पहले से लगी एक स्क्रीन प्रोटेक्टर फिल्म मिलती है, लेकिन ये अच्छी नहीं है। इसके लिए आप Nothing का स्क्रीन प्रोटेक्टर खरीद सकते हैं, जो 999 रूपए में उपलब्ध है। फ़ोन में पिछली तरफ ड्यूल कैमरा है, जिनके चारों तरफ एक रिंग है। फ़ोन में LED फ़्लैश लाइट नहीं है, पिछली तरफ मौजूद ये ग्लिफ लाइटिंग सिस्टम ही, फोटो लेते समय फ़्लैश लाइट का काम करता है। फ़ोन में पिछली तरफ आपको वायरलेस चार्जिंग कोइल भी इस पारदर्शी डिज़ाइन में से दिखाई देगी। फ़ोन को पलटने पर एक बड़ी 6.55 इंच की स्क्रीन है। यहां बाकी एंड्राइड फोनों के मुकाबले सबसे अच्छी चीज़ ये है कि चारों तरफ बेज़ेल काफी स्लिम है और नीचे का बेज़ेल भी बाकियों के बराबर है, मोटा नहीं। निचले बेज़ेल को कम करने के लिए कंपनी ने फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, जैसे कि iPhone में भी होता है। ये डिस्प्ले नीचे की तरफ से अंदर को मोड़ दिया जाता है। इसके अलावा ऊपर बायीं तरफ एक पंच-होल कटआउट है। फ़ोन में निचले बेज़ेल पर सिम ट्रे स्लॉट, माइक्रोफोन, USB टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल हैं। जबकि बायीं एज पर वॉल्यूम बटन और दायीं साइड पर पावर बटन दी गयी है।

ग्लिफ इंटरफ़ेस

इसमें एक चीज़ है जो सबसे अलग है और अब तक किसी फ़ोन में नहीं दिखी, वो है इसका ग्लिफ लाइटिंग सिस्टम (glyph lighting system)। वैसे इस नए आईडिया को फ़ोन में लाने के लिए इस कंपनी की दात देनी चाहिए। इस लाइटिंग सिस्टम के साथ आप कुछ ख़ास चीज़ें कर सकते हैं –

इसमें आप अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ रिंगटोन सेट करके, उनके लिए अलग अलग लाइट एनीमेशन चुन सकते हैं। इससे आपको फ़ोन की लाइटिंग देखकर ही समझ आ जायेगा कि किसका फ़ोन है। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि आम तौर पर फ़ोन को उल्टा कौन रखता है, मैंने ज़्यादातर किसी को अपना फ़ोन डिस्प्ले के बल रखते नहीं देखा है और डिस्प्ले में जब सीधे-सीधे नाम दिखता है, तो फ़ोन को उल्टा करके कौन देखेगा। अलग-अलग नोटिफिकेशन के लिए अलग अलग लाइटिंग पैटर्न सेट कर सकते हैं, जैसे मैसेज के लिए अलग, ई-मेल के लिए अलग। इसमें नीचे की तरफ जो LED स्ट्रिप है, वो चार्जिंग और बैटरी स्टेटस दर्शाती है, लेकिन फिर से वही बात आ गयी कि स्क्रीन में जब सटीक नम्बरों के साथ आपको ऊपर बैटरी स्टेटस दिखता है, तो फिर यहां क्यों ? इसके अलावा तस्वीरें खींचते समय ये सभी LED स्ट्रिप फ़्लैश लाइट का काम करती हैं, जो कि एक अनोखा तरीका है।

तो यहां ये ग्लिफ लाइटिंग इंटरफ़ेस को हम बहुत काम की या उपयोगी चीज़ तो नहीं कह सकते, लेकिन डिज़ाइन ने नज़रिये से देखें तो ये कुछ नया है, जो ग्राहकों को ज़रूर आकर्षित कर सकता है।

Nothing Phone (1)  रिव्यु: डिस्प्ले 

Nothing Phone (1) में 6.55-इंच की OLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। डिस्प्ले में 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस है, जिसके साथ ये काफी ब्राइट है। सूरज की रौशनी में भी, हमें इसे इस्तेमाल करने में कोई समस्या नहीं आयी। डिस्प्ले पर रंग पंची यानि चमकदार और प्राकृतिक नज़र आते हैं। कुछ ग्राहकों ने फ़ोन खरीदने के बाद इसमें ब्लू टिंट या ऐप आइकॉन में रंगों के हेर-फेर की शिकायत की है, लेकिन हमें ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ। फिर अगर अगर किसी को इस तरह की समस्या आ रही है, तो कंपनी के अनुसार अगले अपडेट के साथ ये सही हो सकती है। Phone (1) में HDR 10+ सपोर्ट भी है, लेकिन हमने जब Netflix पर HDR वीडियो चलाने की कोशिश की, तो हमें सफलता नहीं मिली। हालांकि YouTube पर HDR वीडियो अच्छे से चल जाती हैं। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एनीमेशन और स्क्रॉलिंग का अनुभव भी काफी मज़ेदार रहा है। फ़ोन में शार्प हैप्टिक्स (haptics) फीडबैक के लिए वाइब्रेशन मोटर दी गयी है, जिसके साथ स्लाइड, स्वाइप या टाइपिंग का एक अच्छा अनुभव मिलता है।

Nothing Phone (1) रिव्यु: कैमरा 

Nothing Phone (1) में 50MP के दो कैमरे रियर पैनल पर फिट किये हुए हैं। इनमें मुख्य 50MP का कैमरा Sony IMX766 सेंसर के साथ आता है, जिसकी परफॉरमेंस अच्छी है। इससे लिए गए फोटो में रंग काफी हद सटीक और प्राकृतिक यानि नेचुरल नज़र आते हैं, और डिटेल की भी कोई कमी इनमें नहीं दिखती। प्राइमरी सेंसर से ली गयी तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं। हालांकि मुख्य कैमरा से जैसे ही आप अल्ट्रा-वाइड कैमरा पर जाते हैं, तस्वीरों में अंतर साफ़ नज़र आता है। 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, प्राइमरी कैमरा जितना अच्छा परिणाम नहीं देता। दरअसल, प्राइमरी कैमरा Sony सेंसर के साथ आता है, जो अल्ट्रा-वाइड में इस्तेमाल किये गए Samsung JN1 सेंसर से काफी बेहतर है। अल्ट्रा-वाइड तस्वीरों में रंग भी थोड़े बदल जाते हैं और डिटेल भी कम हो जाती है। इसमें कंपनी ने ज़्यादा कैमरा मोड नहीं दिए हैं, लेकिन जो अक्सर इस्तेमाल किये जाते हैं, वो सभी मौजूद हैं, जैसे कि टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट, पैनोरमा, स्लो-मो। नाईट मोड की जगह आप कैमरा खुलते ही व्यूफाइंडर में ऊपर बने मून (चाँद) को क्लिक कर सकते हैं। इसके साथ लो-लाइट में तसवीरें और खूबसूरत आती हैं। हालांकि लो-लाइट की फोटो में डिटेलिंग कम ज़रूर हो जाती है, लेकिन काफी ज़ूम करने पर ही आपको इसका पता चलता है, तो अगर आप फोटोग्राफी के बारे में ज़्यादा नहीं जानते, तो आपको इनमें ख़ास अंतर नहीं दिखेगा। फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का पंच-होल सेंसर है। सेल्फी कैमरा भी दिन की रौशनी में अच्छे एक्सपोज़र के साथ तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम है। हालांकि इन शॉट्स में कोनों में डिटेलिंग कम हो जाती है, लेकिन ये आपको ज़ूम करने पर ही नज़र आएगी। लेकिन रौशनी के कम होते ही, या रात में परिस्थियाँ बदल जाती हैं, और ये सेल्फी सेंसर भी अच्छी फोटो लेने में फेल हो जाता है। लो-लाइट में खींची गयी सेल्फी में ना तो रंग अच्छे आते हैं, ना ही डिटेल होती है।

Nothing Phone (1) रिव्यु: परफॉरमेंस

इसी कीमत पर Qualcomm Snapdragon 870 जैसे चिपसेट के साथ फ़ोन बाज़ार में उपलब्ध हैं। ऐसे में Nothing का ये Phone 1 Snapdragon 778G के साथ आया है, लेकिन हम इस चिपसेट को भी कम नहीं आंक सकते। ये 6nm फेब्रिकेशन पर आधारित प्रोसेसर भी काफी पावर एफिशिएंट है और अच्छी परफॉरमेंस देने में सक्षम है।
इसमें रोज़ के कामों या इस्तेमाल में हमें कोई रूकावट या लैग नहीं दिखा। मल्टी-टास्किंग हो या सोशल मीडिया सर्फिंग, सब स्मूथ ही चला है। गेमिंग की बात करें तो, फ़ोन में CoD मोबाइल और Asphalt 9 जैसे गेम आराम से चलते हैं। 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ गेमिंग के दौरान एनीमेशन और स्मूथ हो जाते हैं, जिससे अनुभव और बेहतर होता है। हालांकि एक लम्बे सेशन के बाद इसमें थोड़ी गर्माहट महसूस होती है, लेकिन ये साधारण है।
इसमें HDR सपोर्ट भी है, तो वो वीडियो भी यहां अच्छे से चल जाती हैं। साथ ही स्पीकर भी काफी लाउड हैं, जो एक कमरे के अनुसार काफी हैं। फ़ोन में हमें कॉलिंग का अनुभव भी अच्छा मिला, और हमें कोई कॉल ड्रॉप इस दौरान नहीं दिखी।
इसमें 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज इसमें मौजूद है। वर्चुअल रैम फीचर के साथ आप यहां रैम को बढ़ा भी सकते हैं। लेकिन अगर आपके लिए फिर भी ये काफी नहीं है, तो आप 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वैरिएंट को चुन सकते हैं, लेकिन उसकी कीमत भी फिर थोड़ी ज़्यादा है। Nothing Phone (1) Android 12 पर आधारित Nothing OS के साथ आता है। यहां कंपनी ने 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 सालों के सिक्योरिटी अपडेट का दावा भी किया है। जबकि अधिकतर ब्रैंड केवल दो सॉफ्टवेयर अपडेट देते हैं। यहां सबसे अच्छी बात ये है कि आपको एक ब्लोटवेयर फ्री अनुभव मिलेगा, क्योंकि इसमें कोई ऐड या विज्ञापन और फालतू की एप्लीकेशन नहीं हैं। इसमें केवल Google की ऐप्स ही मिलेंगी। फ़ोन में बाहरी डिज़ाइन के साथ कैमरा ऐप का डिज़ाइन भी iPhone में मौजूद कैमरा ऐप जैसा ही है। लेकिन बाकी इस फ़ोन में सॉफ्टवेयर काफी अच्छा है। कंपनी ने लॉक और अनलॉक करने में जो एनीमेशन दिए हैं, वो भी युवा पीढ़ी को काफी पसंद आएंगे। साथ ही फ़ोन में डॉट मैट्रिक्स वाला वो फॉण्ट देखने को मिलता है, जो आपने Nothing Phone या OS के टीज़र में देखा होगा। उदहारण के लिए – ऊपर मौजूद तस्वीर में लिखा “About Phone” है। इसमें एक “Experimental Feature” का विकल्प भी है, जहां केवल एक ही ऑप्शन “Connect to Tesla” मौजूद है। उम्मीद करते हैं, कि इस फ़ीचर में हमें आगे अपडेट के बाद और कुछ अनोखे फ़ीचर देखने को मिलेंगे।

Nothing Phone (1) रिव्यु: बैटरी

Nothing phone 1 में 4500mAh की बैटरी है, जो हैवी यूसेज (जैसे की घंटों की गेमिंग) के साथ लगभग 5-6 घंटे का बैकअप देती है। लेकिन अगर आप एक मॉडरेट उपयोगकर्ता हैं, जिनका इस्तेमाल थोड़ा कम है, तो ये बैटरी एक दिन आराम से चलती है। हमने कुछ समय कॉलिंग की, थोड़ा वीडियो देखा और लगभग 20 मिनट की गेमिंग, WhatsApp जैसी ऐप्स का इस्तेमाल किया, तो ये एक दिन आराम से चली। फ़ोन में 33W की फ़ास्ट चार्जिंग है, इस टेक्नोलॉजी के साथ ये 30 मिनटों में 50% तक चार्ज हो जाता है। इसके अलावा इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग और 5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग है और यही फ़ीचर इसे मिड-रेंज की रेस में और आगे कर देता है, क्योंकि इस कीमत पर वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाला ये इकलौता फ़ोन है। लेकिन वहीँ एक कमी ये है कि कंपनी अपने इस पहले स्मार्टफोन के साथ ही बॉक्स में चार्जर नहीं दे रही है। अगर आपको Nothing का चार्जर चाहिए, तो कंपनी ने फ़ोन के साथ अपना 45W का चार्जर भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,499 रूपए है।
अब इस कीमत पर हमें इसकी बैटरी परफॉरमेंस से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन इससे कम कीमत पर Nord 2T और iQOO Neo 6 जैसे स्मार्टफोन 80W चार्जिंग के साथ उपलब्ध हैं। हालांकि इनमें वायरलेस चार्जिंग नहीं है, जो केवल Nothing के फ़ोन में है। तो फैसला आप ही को करना है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Nothing Phone (1) फ़ोन खरीदना चाहिए?

OnePlus Nord 2T को OnePlus Nord 2 का एक अच्छा अपग्रेड कहा जा सकता है। हालांकि ये स्मार्टफोन कोई बहुत ही अनोखे डिज़ाइन या फीचरों से लैस नहीं है, लेकिन इसकी अपनी खूबियां ज़रूर हैं। इसमें एक तेज़ प्रोसेसर, एक अच्छी AMOLED डिस्प्ले, और सुपर-फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है। लेकिन इसका डिज़ाइन आपको पुराने Nord 2 की याद दिलाता है। साथ ही ये 5G रेडी फ़ोन है, जिसमें IP52 रेटिंग, और एक साफ़ UI भी है। हालांकि कैमरा यहां बहुत अच्छे नहीं है, और रिफ्रेश रेट भी 90Hz तक सीमित है, लेकिन अगर आपके लिए ये फ़ीचर महत्वपूर्ण नहीं है, तो नज़रअंदाज़ किये जा सकते हैं और ये फिर Nord 2T 30,000 रूपए की रेंज में एक सबसे बेहतर स्मार्टफोन लगता है।

Δ