सबसे पहली बात तो ये है कि कंपनी की तरफ से अगले फ़ोन OnePlus 10 सीरीज़ के ही होंगे, क्योंकि कंपनी OnePlus 9T को लॉन्च करने का विचार नहीं बना रही है। ऐसे में OnePlus 10 Pro का पहला लीक फैन्स के बीच उत्सुकता को बढ़ा सकता है। ये पढ़ें: OnePlus Nord 2 x PAC-MAN Edition भारत में लॉन्च हुआ; फ़ोन पाने के लिए इस कॉन्टेस्ट में लेना होगा हिस्सा ये लीक OnLeaks और Zouton, द्वारा सामने आया है, जिसमें हम फ़ोन के रियर पैनल और कैमरा मॉड्यूल की झलक देख सकते हैं। देखने से ये एक अल्ट्रा हाई-एन्ड प्रीमियम फ़ोन नज़र आता है, जिसमें कैमरा सेटअप के चारों तरफ आपको एक बम्प दिखेगा। ये डिज़ाइन काफी हद तक Galaxy S21 सीरीज़ की याद दिलाता है, जिसमें ऐसा ही कैमरा बम्प मौजूद है। कैमरा बम्प में आपको तीन कैमरा और एक फ़्लैश भी नज़र आएगी, जिन्हें गोलाकार में सेट किया गया है। इसी तस्वीर को गौर से देखने पर, आप पाएंगे कि इसमें एक दानेदार सा टेक्सचर है, जो फ़ोन को आसानी से इस्तेमाल करने में और स्लिपरी न होने में मददगार हो सकता है। इसके अलावा इसमें आप पावर बटन भी देख सकते हैं और उसके ठीक नीचे यहां वॉल्यूम रॉकर भी है। लेकिन यहां जो चीज़ शायद इस बार नहीं होगी, वो है OnePlus वाला अलर्ट स्लाइडर। OnLeaks के अनुसार ये तस्वीर जो लीक हुई है, OnePlus 10 Pro के प्रोडक्शन प्रोटोटाइप की असली तस्वीर है। लेकिन फिलहाल इस समय कंपनी की तरफ से जो सामने आया है, वो सिर्फ यही है कि OnePlus 10 सीरीज़ में ColorOS और OxygenOS का मेलजोल देखने को मिलेगा और इसका एक मात्र कारण है कि कंपनी अब Oppo और Oneplus के फोनों के लिए अलग अलग एंड्राइड स्किन नहीं रखना चाहती। ये पढ़ें: OnePlus Nord 2 फटने से यूज़र को लगी गहरी चोट; ट्विटर पर साझा की चोट और फटे हुए फ़ोन की फोटो वैसे अब जब पहली लीक सामने आ ही गयी है, तो जल्दी ही इस फ़ोन के फीचरों से सम्बंधित अफवाहें भी आने लगेंगी। देखते हैं कि इस बार कंपनी OnePlus 10 सीरीज़ में आखिर क्या लेके आती है।

Δ