ये पढ़ें: अपने Windows 10 या 11 पर कैसे जानें सेव किये हुए नेटवर्क का Wi-Fi पासवर्ड
Poco F4 5G कीमतें
हाल ही में POCO F4 5G की कीमतों की लीक भी सामने आयी है। हाल ही में टिपस्टर @Passionategeekz ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है कि इस फ़ोन के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत $459 (लगभग 35,900 रूपए) होगी। हालांकि ये ग्लोबल वैरिएंट की कीमत हो सकती है, क्योंकि भारत में इसे 26,999 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा अगर Redmi K40s की बात करें तो, उसे चीन में 1,799 युआन (लगभग 21,000 रूपए) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। जबकि इसके 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 28,700 रूपए तक थी। अब देखना ये है कि कंपनी Poco F4 5G को भारत में किस कीमत पर लॉन्च करती है। कुल मिलाकर अंदेशा यही है कि भारत में इसकी कीमत 26,000 से 30,000 रूपए के बीच ही होगी।
Poco F4 5G स्पेसिफिकेशन
जैसे कि आसार हैं, इस स्मार्टफोन को Redmi K40S का रीब्रैंडेड वर्ज़न बताया जा रहा है। इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन , 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। इसके अलावा कंपनी ये भी कन्फर्म कर चुकी है कि फ़ोन में LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज होगी। इसके अलावा इसमें आपको 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने के आसार हैं, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का सेल्फी कैमरा आ सकता है। ये पढ़ें: iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 पर यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट इसके अलावा इसमें Android 12 आधारित MIUI 13 स्किन मिलेगी। फ़ोन में 4500 mAh की बैटरी के साथ 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं।
Δ