सामने आयी गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार इसमें 6GB की रैम और ओक्टा कोर चिपसेट, जिसका कोडनेम “veux” है, होगा। इस कोडनेम के साथ इस प्रोसेसर को Snapdragon 695 ही बताया जा रहा है। बेंचमार्किंग साइट पर Poco X4 5G का सिंगल कोर स्कोर 688 पॉइंट और मल्टी-कोर स्कोर 2052 पॉइंट है। Redmi ने हाल ही में इसी चिपसेट के साथ Redmi Note 11 Pro 5G को भी चीन में लॉन्च किया है, तो आसार यही हैं कि Poco का ये फ़ोन Note 11 Pro 5G का रिब्रांडेड वर्ज़न हो। जबकि इसी सीरीज़ का दूसरा फ़ोन Redmi Note 11 पहले ही विश्व स्तर पर Poco M4 Pro 5G के नाम से रीब्रैंड करके लॉन्च किया गया है। Poco X4 5G को किफ़ायती दामों पर जल्दी ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फ़ोन का मॉडल नंबर, रैम और चिपसेट से सम्बंधित जानकारी हमें मिल गयी है। इसके अलावा इसे BIS और FCC पर भी देखा जा चुका है, जहां इसका ग्लोबल वैरिएंट नज़र आया है, जिसका मॉडल नंबर वही है, बस आखिर में इंडिया के लिए I (2201116PI) की जगह G (2201116PG) आपको नज़र आएगा। FCC द्वारा भी अप्रूवल मिल चुका है। इसी मॉडल नंबर के साथ ये फ़ोन जनवरी में विश्व स्तर पर लॉन्च हुआ है, जहां फ़ीचरों में थोड़ा अंतर भी है। ग्लोबल लॉन्च के दौरान, Redmi Note 11 Pro 5G के तीन स्टोरेज विकल्प देखने को मिले हैं, जिनमें 6GB + 64GB, 6GB + 128GB, और 8GB + 128GB सामने आये। उम्मीद करते हैं कि भारत में भी इसे इन्हीं स्टोरेज विकल्पों के साथ लॉन्च किया जाए।

Δ