xiaomiui के अनुसार Poco X4 Pro, Redmi Note 11 Pro 5G का ही रिब्रांडेड वर्ज़न होगा,लेकिन इसमें मुख्य कैमरा 64MP का होगा। इस रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाला 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा, Samsung ISOCELL GW3 सेंसर के साथ आएगा। ये पढ़ें: Samsung Galaxy S22 सीरीज़ की कीमतें भारत में 72,999 रूपए से शुरू इसके अलावा Poco X4 Pro के अन्य स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, इसमें भी आपको ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट के साथ 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलने की सम्भावना है। इसके अलावा Poco के आने वाले इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 67W की फ़ास्ट चार्जिंग मिल सकती है। इसमें Android 11 पर लेटेस्ट MIUI 13 आने के कयास लगाए जा रहे हैं। ये पढ़ें: Realme 9 Pro सीरीज़ लॉन्च हुई; किफ़ायती दामों में मिलेंगे फ्लैगशिप Sony sensor, लाइट शिफ्ट डिज़ाइन, Android 12 जैसे फ़ीचर वहीँ प्रचलित टिपस्टर Kacper Skrzypek ने भी पुष्टि की है, कि Xiaomiui द्वारा सामने आयी ये रिपोर्ट सही है, लेकिन इस फ़ोन के ग्लोबल वैरिएंट में 108MP का कैमरा आएगा और भारत में X4 Pro को 64MP मुख्य रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया जायेगा।

Poco X4 Pro स्पेसिफिकेशन

इसके अलावा Redmi Note 11 Pro 5G में 6.67-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा हैं, जिनमें मुख्य कैमरा के बारे में हम ऊपर बात कर चुके हैं और बाकी इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए यहां 16MP पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। ये पढ़ें: 2022 के बेस्ट बजट स्मार्टफोन; किफायती रेंज में भारत में उपलब्ध बेहतरीन फ़ोन अब लगभग यही सारे फ़ीचर Poco X4 Pro में देखने को मिलेंगे। वैसे आप भी हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं कि इस स्मार्टफोन में आप लय फ़ीचर देखना चाहते हैं या किस कीमत पर इसके लॉन्च की आशा रखते हैं।

Δ