Realme 10 4G कीमतें और उपलब्धता

Realme 10 4G पाँच स्टोरेज मॉडलों में उपलब्ध होगा, जबकि Realme 9 4G के केवल दो स्टोरेज वैरिएंट आये हैं। इसे आप काले और सफ़ेद रंगों में खरीद सकते हैं।

4GB+64GB स्टोरेज मॉडल – 230 USD (18,700 रूपए)4GB+128GB स्टोरेज मॉडल – 250 USD (20,300 रूपए)6GB+128GB स्टोरेज मॉडल – 270 USD (21,900 रूपए)8GB+128GB स्टोरेज मॉडल – 280 USD (22,700 रूपए)8GB+256GB स्टोरेज मॉडल – 300 USD (24,393 रूपए)

Realme 10 4G स्पेसिफिकेशन

Realme 10 4G के स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, इसमें भी अपने प्रेडेसर Realme 9 की तरह 6.4-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिली है। यहां भी AMOLED पैनल का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा इसमें स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। Realme 10 ओक्टा कोर MediaTek Helio G99 चिपसेट पर काम करता है, जबकि Realme 9 में हमने Snapdragon 680 प्रोसेसर का परफॉरमेंस देखा। कैमरा की तरफ आते हैं। Realme 10 में ड्यूल रियर सेंसर हैं, जिनमें 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंपनी ने इसके प्रेडेसर में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया था। खैर ! सेल्फी कैमरा में यहां कोई बदलाव नहीं है, सामने आपको पंच-होल कटआउट में 16MP का फ्रंट शूटर दिया गया है। इसके अलावा एक और चीज़ जो यहां बिलकुल वैसी ही है, वो है 5000mAh की बैटरी, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। अन्य फीचरों की बात करें तो, Realme 10 में डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक, Android 12 के साथ Realme UI 3.0 सॉफ्टवेयर, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3, GPS/GLONASS, USB टाइप-सी पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हैं।

Δ