ये पढ़ें: Nothing Ear (Stick) भारत में लॉन्च, लेकिन क्यों आपको इसे नहीं खरीदना चाहिए

Redmi Note 12 Discovery Edition

इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले, चिपसेट और कैमरा वैसे ही हैं, जैसे Note 12 Pro और Pro+ में हैं। इस स्मार्टफोन में केवल बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग का अंतर है। Redmi Note 12 Discovery Edition में 4300mAh की बैटरी 210W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। ये फ़ोन 210W ड्यूल 10.5A GaN चार्जर के साथ ही उपलब्ध होगा, जिससे ये फ़ोन मात्र 9 मिनटों में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है।

Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+

Redmi Note 12 Pro और Note 12 Pro+ में भी मुख्य कैमरा और फ़ास्ट चार्जिंग के अलावा अन्य फ़ीचर एक जैसे ही हैं। Note 12 Pro में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा है और इसमें 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। वहीँ Note 12 Pro+ में 200MP का प्राइमरी रियर सेंसर है और इसमें 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। हालांकि बैटरी दोनों में 5000mAh की ही है। ये पढ़ें: Realme 10 सीरीज़ नवंबर में होगी लॉन्च, तीन मुख्य फीचरों से लैस होंगे फ़ोन

Redmi Note 12 Pro, Note 12 Pro+ और Redmi Note 12 Discovery Edition के फ़ीचर

6.67-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 900 निट्स ब्राइटनेस, Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट MediaTek Dimensity 1080 6nm प्रोसेसर के साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज 50MP प्राइमरी रियर कैमरा (Note 12 Pro में), 200MP प्राइमरी कैमरा (Note 12 Pro+ और Redmi Note 12 Discovery Edition में), इनके अलावा सभी में 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा 120° अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ और 2MP का मैक्रो लेंस।16MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर ड्यूल सिम स्लॉट Note 12 Pro – 5000mAh बैटरी, 67W फ़ास्ट चार्जिंग Note 12 Pro+ – 5000mAh बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग Note 12 Discovery Edition – 4300mAh बैटरी, 210W फ़ास्ट चार्जिंग

अन्य फीचरों में Android 12 के साथ MIUI 13 सॉफ्टवेयर, 3.5mm ऑडियो जैक, Dolby Atmos सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 6 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.2, GPS USB टाइप-सी, NFC शामिल हैं।

Redmi Note 12

Redmi Note 12 सीरीज़ के बेस मॉडल को ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 1 के साथ पेश किया गया है। चीन में इस फ़ोन की शुरूआती कीमत 15,000 रूपए से भी कम है और उसके अनुसार इसमें भी अच्छे फ़ीचर मौजूद हैं।

6.67-इंच फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स ब्राइटनेस Snapdragon 4 Gen 1 6nm चिपसेट के साथ 8GB तक की रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज 48MP मुख्य कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर समेत ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा5000mAh बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Redmi Note 12 में इनके अलावा 5G SA / NSA सपोर्ट, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑडियो जैक, IP53 रेटिंग, टाइप-सी पोर्ट, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट भी मौजूद हैं।

कीमतें

Redmi Note 12 5G

4+128GB – 1199 युआन (लगभग 13,600 रूपए)6+128GB – 1299 युआन (लगभग 14,800 रूपए) 8+128GB – 1399 युआन (लगभग 16,000 रूपए)8_256GB – 1599 युआन (लगभग 18,200 रूपए)

Redmi Note 12 Pro

6+128GB – 1699 युआन (लगभग 19,300 रूपए) 8+128GB – 1799 युआन (लगभग 20,500 रूपए)8+256GB – 1999 युआन (लगभग 22,800 रूपए)12+256GB – 2199 युआन (लगभग 25,000 रूपए)

Redmi Note 12 Pro+

8+256GB – 2199 युआन (लगभग 25,000 रूपए)12+256GB – 2399 युआन (लगभग 27,300 रूपए)

Redmi Note 12 Discovery Edition

8+256GB – 2399 युआन (लगभग 27,300 रूपए)

Δ