कीमतें और उपलब्धता
Samsung Galaxy A22 5G का 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वैरिएंट आप 19,999 रूपए में खरीद सकते हैं और इसका 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वर्ज़न 21,999 रूपए में उपलब्ध होगा। इसे आप ऑनलाइन साइटों, ऑफलाइन रिटेल स्टोरों और है Samsung.com से खरीद सकते हैं। HDFC क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड धारकों को इस फ़ोन की ख़रीद पर 1,500 रूपए का कैशबैक मिलेगा। ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy M21 2021 Edition भारत में लॉन्च हुआ
Samsung Galaxy A22 5G स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले आएगी जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फ़ोन में MediaTek का ओक्टा कोर Dimensity 700 चिपसेट, 6GB और 8GB रैम विकल्पों के साथ दिया गया है। सॉफ्टवेयर में आपको यहां एंड्राइड 11 पर आधारित OneUI Core 3.1 मिलेगा। Galaxy A22 5G में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर और एलईडी फ़्लैश लाइट के साथ आएगा। अन्य रियर कैमरों में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ और 2 मेगापिक्सल का डेथ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ शामिल है। सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ इनफिनिटी-वी नौच में फिट है। ये भी पढ़ें: 11 अगस्त को होगा Samsung Galaxy Unpacked Event: Galaxy Fold 3, Flip 3, Buds 2 और Galaxy Watch 4 आने के आसार इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी तो मिलती है, लेकिन यहां फ़ास्ट चार्जिंग नहीं है। बॉक्स में केवल 15W का चार्जर आएगा। अन्य फ़ीचरों में माइक्रो एसडी स्लॉट जिसमें आप 1TB तक का कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.1, USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।
Δ