यह भी पढ़े :- Google Pixel 8 सीरीज़ के कैमरा में मिल सकता है, सैमसंग का ISOCELL GN2 सेंसर

Samsung Galaxy F14 कीमत तथा उपलब्धता

Samsung Galaxy F14 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 22,656 रुपये हो सकती है। Galaxy F14 को जनवरी के पहले सप्ताह में (अनऑफिशियल) लॉन्च किया जा सकता है। जहां तक ​​रंग विकल्पों की बात है, ये स्मार्टफोन ब्लैक, एलिगेंट ब्लू, ट्रेंडी एमरल्ड ग्रीन इन तीन रंगों में उपलब्ध हो सकता है।

Samsung Galaxy F14 स्पेसिफिकेशन (Rumored)

Galaxy F14 में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका पिक्सेल रेज़ॉल्यूशन 720 x 1600 होगा। फोन में आपको ऑक्टा-कोर (4×2.0 GHz Cortex-A55 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) Exynos 990 (8nm) चिपसेट मिलने की संभावना है। इसके अलावा, यह फोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल सकता है। फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करे तो, Samsung Galaxy F14 में 48MP + 8MP + 2MP + 5MP कैमरे मिलने की संभावना है, ताकि आप खूबसूरत तस्वीरों के रूप में पोर्ट्रेट, लैंडस्केप और बहुत कुछ कैप्चर कर सकें। आगे की तरफ, मोबाइल में 8MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसके अलावा, गैलेक्सी F14 Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर सकता है। फोन में 6000 mAh की बैटरी मिलने के आसार है। Samsung Galaxy F14 को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है, तो ये सभी लीक और अफवाहें हैं, जिनकी पुष्टि लॉन्च के समय पर ही हो पायेगी। यह भी पढ़े :- Redmi Note 12 Pro+ की कीमतें लीक, 200MP कैमरे के साथ भी ग्राहक काफी कम दाम में खरीद पाएंगे ये फ़ोन

Δ