कीमतें

हर बार की तरह, इस बार भी Galaxy S22 सीरीज़ की भारतीय कीमतों की घोषणा, इनके ग्लोबल लॉन्च के कुछ ही वक़्त बाद हो जाएगी। इसके लिए हमें कल तक का इंतज़ार करना होगा। वैसे लॉन्च से कुछ दिन पहले ही इनकी कीमतें लीक भी हो चुकी हैं, जिनके अनुसार बेस मॉडल की कीमत लगभग 59,700 रूपए से, S22 Plus की लगभग 75,000 रूपए से और S22 Ultra की लगभग 89,500 रूपए से शुरू होगी। इन तीनों ही स्मार्टफोनों में 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट आने की अटकलें लगाई जा रही हैं। जबकि कुछ अन्य रिपोर्ट बताती हैं कि इनमें 12GB+512GB भी आ सकता है।

Samsung Galaxy S22 / S22+ स्पेसिफिकेशन

Galaxy S22 में 6.1 इंच की और S22+ में 6.6-इंच की फुल एचडी+ डायनामिक अमोलेड डिस्प्ले आएँगी। दोनों स्मार्टफोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी होगा। इनमें आपको 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा इनमें 50MP का प्राइमरी कैमरा Samsung GN5 सेंसर के साथ आ सकता है। वहीँ अन्य 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10MP का एक टेलीफ़ोटो लेंस भी होगा। Samsung Galaxy S22 में 3700mAh की बैटरी और S22 Plus में 4500mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।

Samsung Galaxy S22 Ultra स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S22 Ultra में 6.8-इंच की 2X डायनामिक अमोलेड डिस्प्ले आ सकती है। इसमें आपको 2K रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 1750 निट्स तक की ब्राइटनेस भी इस फ़ोन में होगी। जबकि सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस तीनों ही स्मार्टफोनों की स्क्रीन पर देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में भारत में Exynos 2200 चिपसेट ही आएगा, जो हाल ही में लॉन्च किया गया है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलने के आसार हैं। कैमरा की बात करें तो, इस फ़ोन में 108MP मुख्य कैमरा सहित क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें अन्य 12MP+10MP+10MP के कैमरे होंगे। इन सभी स्मार्टफोनों में Exynos 2200 चिपसेट, 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Android 12 पर OneUI 4.0 स्किन मिलेगी। अब ये फ़ीचर कितने सही हैं और कंपनी इन स्मार्टफोनों में क्या नया दुनिया को दिखाएगी, ये तो हमें और आपको कल ही पता चलेगा। इस स्मार्टफोनों की पूरी जानकारी पाने के लिए Smartprix पर बने रहिये।

Δ