अब बैंकों ने इस सारे काम या प्रोसेस को बेहद सरल कर दिया है। ख़ासतौर से SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए इन कार्यों को बेहद सरल कर दिया है। उदहारण के लिए, यदि आपका अकाउंट SBI में है तो, एक मैसेज द्वारा आप अपने खाते की SBI मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं, एक मिस कॉल से आपको आपके बैंक बैलेंस की जानकारी मिल सकती है, इत्यादि। ये पढ़ें: Xiaomi भारत में लेकर आया 15 मिनटों में फुल चार्ज होने वाला पहला फ़ोन; कीमतें करेंगी आपको हैरान इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं, कि किस तरह से आप अपने SBI बैंक अकाउंट से सम्बंधित हर तरह की जानकारी को कैसे घर बैठे ही अपने फ़ोन द्वारा कर सकते हैं।

SBI मिनी स्टेटमेंट किस तरह निकालें ?

सबसे पहली चीज़, SBI मिनी स्टेटमेंट में आपको आपके हाल ही के या पिछले 5 ट्रांसैक्शन (पैसों का लेन-देन) की जानकारी मिलती है। इस मिनी स्टेटमेंट को निकालने के लिए सबसे पहले आपका नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए। अगर आपने रजिस्टर किया हुआ है, तो अच्छा है, और यदि नहीं किया है, तो तुरंत इसे रजिस्टर करें।

SBI में अपना नंबर रजिस्टर करने के लिए फ़ोन की मैसेज ऐप खोलें। मैसेज में REG लिखकर स्पेस दें और अपना अकाउंट नंबर लिखें और इसे 09223488888 पर भेज दें।

अब नंबर रजिस्टर होने के बाद, आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से नीचे दिए गए स्टेप्स द्वारा मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। मिस कॉल द्वारा

अपनी फ़ोन ऐप या कीपैड खोलें। 09223866666 नंबर पर कॉल करें। कुछ सेकेंड में कॉल अपने आप कट जायेगा और आपको एक मैसेज आएगा। इस मैसेज में आपके खाते की मिनी स्टेटमेंट होगी।

ये पढ़ें: अगर नहीं बना है वोटर कार्ड, तो इन आसान स्टेप्स के साथ ऑनलाइन करें शुरुआत आप SMS द्वारा भी SBI मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

अपने फ़ोन पर मैसेज ऐप खोलें नए मैसेज में 09223866666 नंबर पर “MSTMT” लिखकर अपने रजिस्टर्ड नंबर से भेज दें। कुछ सेकेंड में आपको एक नया SMS आएगा, जिसमें मिनी स्टेटमेंट आपको मिल जाएगी।

YONO ऐप द्वारा मिनी स्टेटमेंट चेक करना

SBI की अपनी ऑफिशियल बैंकिंग ऐप है- YONO। यहां से आप SBI की लगभग सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिनमें से एक स्टेटमेंट चेक करना भी है।

सबसे पहले Google Play Store या Apple स्टोर से SBI YONO एप्लीकेशन डाउनलोड करें। इनस्टॉल होते ही, अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के साथ ऐप में लॉग-इन करें। लॉग-इन करने के बाद इसमें आपको ‘अकाउंट’ का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें। यहां आपको अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट मिल जाएगी।

Δ