कंपनी के अनुसार ये नया 7 सीरीज़ का चिपसेट हाई एन्ड फ़ीचर डिलीवर करेगा, जो बस फ्लैगशिप Android फोनों से ज़रा सा कम होंगे। इस बार इस नए चिपसेट में कुछ बड़े बदलाव किये गए हैं जिनके बाद ये ग्राहकों को गेमिंग का एक अलग ही अनुभव देगा, कैमरा परफॉरमेंस और हार्डवेयर परफॉरमेंस में भी इस चिपसेट के साथ सुधार नज़र आएगा। ये पढ़ें: Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ लॉन्च होंगे ये शानदार फ़ोन; मिलेगी और तेज़ परफॉरमेंस

Snapdragon 7 Gen 1 स्पेसिफिकेशन

Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट, एक ओक्टा कोर चिपसेट है, जिसे Samsung के 4nm फेब्रिकेशन पर तैयार किया जा रहा है। जबकि 8+ Gen 1 के लिए कंपनी ने TSMC फाउंड्री को चुना है। 7 Gen 1 में एक प्राइम Cortex-A710 की क्लॉक स्पीड 2.4 GHz है, 3 Cortex-A710 परफॉरमेंस कोरों को 2.36 GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है और 4 पावर एफिशिएंसी कोरों की क्लॉक स्पीड 1.8 GHz है। इसके साथ Adreno 662 GPU होगा। कंपनी का दावा है कि CPU और GPU की इस जोड़ी के साथ ये प्रोसेसर प्रेडेसर के मुकाबले 20 प्रतिशत तेज़ और बेहतर ग्राफ़िक्स डिलीवर करने में सक्षम होगा।
Oppo ने इस चिपसेट के साथ अपना पहला फ़ोन लॉन्च कर दिया है, जबकि बाकी कंपनियां भी इसके साथ आने वाले महीनों में नए मिड-रेंज फ़ोन लॉन्च करती नज़र आएँगी।

1. Oppo Reno 8 Pro

Oppo Reno 8 Pro इस चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसे 23 May 2022 को ही लॉन्च किया गया है। फ़ोन में इस चिपसेट के साथ 12GB तक की RAM और 256GB तक की स्टोरेज दी गयी है। इसके अलावा फ़ोन में 6.62 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP के मैक्रो सेंसर समेत इसमें ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। फ़ोन में 32MP का सेल्फी कैमरा, 4500mAh की बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर भी शामिल हैं। ये पढ़ें: Realme Narzo 50 Pro रिव्यु: रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए 20,000 रूपए में एक अच्छा विकल्प

2. Honor 70

Honor 70 सीरीज़ चीन में 30 मई को लॉन्च होने वाली है, जिसमें तीन स्मार्टफोन Honor 70, Honor 70 Pro और 70 Pro+ शामिल होंगे। इनमें बेस मॉडल Honor 70 को Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जायेगा। इस स्मार्टफोन में भी फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP प्राइमरी कैमरा समेत ट्रिपल रियर कैमरे और 4500mAh की बैटरी के साथ 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं।

3. Nothing Phone (1)

Nothing Phone (1) को लेकर कंपनी ने घोषणा पहले ही कर दी है कि इसमें Snapdragon का चिपसेट और Nothing OS देखने को मिलेंगे। चूँकि ये एक मिस्ड-रेंज डिवाइस है, तो रिपोर्ट यही सामने आ रही हैं, कि इसमें भी Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट होगा। Nothing Phone (1) में हमें ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है, और कंपनी के अनुसार इस तरह का डिज़ाइन स्मार्टफोन की दुनिया में पहली बार नज़र आएगा, जहां आप फ़ोन के अंदर लगे कंपोनेंट्स को देख सकेंगे। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन, हाई रिफ्रेश रेट, 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फ़ीचर नज़र आएंगे।

4. Realme X सीरीज़ स्मार्टफोन

Realme भी इस नए मिड-रेंज चिपसेट के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। हालाँकि कंपनी की तरफ से कोई नाम सामने नहीं आया है, लेकिन आसार हैं कि फ़ोन Snapdragon 7 Gen 1 के साथ जिस फ़ोन को पेश किया जायेगा, उसका नाम Realme X4 हो।

Δ