ये पढ़ें: अगस्त 2022 में भारत में लॉन्च होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन
Snapdragon 870 चिपसेट के साथ उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन (Best Snapdragon 870 Phones 2022 )
1. OnePlus 9R
OnePlus 9 सीरीज़ का फ़ोन OnePlus 9R Snapdragon 870 के साथ ही उपलब्ध है। हालांकि इसमें Snapdragon 888 फ्लैगशिप नहीं है, लेकिन इसकी परफॉरमेंस फ्लैगशिप से कुछ कम भी नहीं है। फ़ोन में 12GB तक की LPDDR5 RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। साथ ही इसमें 6.55 इंच की 90Hz AMOLED डिस्प्ले, 48MP क्वाड रियर कैमरे और 4500mAh बैटरी के साथ 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर भी हैं। फ़ोन की कीमत 37,999 रूपए से शुरू होती है।
2. iQOO Neo 6 5G
अगर आप 30,000 रूपए तक कीमत में एक पावरफुल फ़ोन तलाश रहे हैं, तो Snapdragon 870 के साथ इसी महीने लॉन्च हुआ iQOO Neo 6 5G भी खरीद सकते हैं। फ़ोन में 8+128GB और 12+256GB स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध हैं। इनमें बेस वैरिएंट को आप 29,999 रूपए में खरीद सकते हैं। स्पेक्स की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, और 80W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर मुख्य हैं।
3. Xiaomi Mi 11X
Xiaomi Mi 11X पिछले साल लॉन्च हुआ स्मार्टफोन है, जिसमें Snapdragon 870 के साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मौजूद है। इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 25,999 रूपए है। Mi 11X में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर सेंसर और 20MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है।
4. Realme GT Neo 2
Realme GT Neo 2 भी Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट पर काम करता है। इसमें भी LPDDR5 रैम के साथ 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज शामिल है। साथ ही इसमें बड़ी 5000mAh बैटरी के साथ 65W सुपर डार्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसके अलावा इसमें आपको 120Hz AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरे और Android 12 जैसे फ़ीचर भी है। इसकी शुरूआती कीमत 30,990 रूपए है।
5. Realme GT Neo 3T
Realme GT Neo 3T इसी महीने, जून 2022 में चीन में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 870 प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 80W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। जल्दी ही ये स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च होगा और इसकी शुरूआती कीमत भी 30,000 रूपए तक ही होगी। स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, इसमें 6.67-इंच की फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी भी मौजूद हैं।
6. Poco F4 5G
Poco ने अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन Poco F4 5G की घोषणा कर दी है। हालांकि कंपनी ने लॉन्च की तारीख़ नहीं बतायी है, लेकिन इतना बता दिया है कि ये फ़ोन भारत में जल्दी ही लॉन्च होगा और इसमें Snapdragon 870 चिपसेट के साथ आएगा। फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन मौजूद हो सकती है। इसी डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट होगा, जिसमें 20MP का सेल्फी कैमरा मिलने के आसार हैं।
7. Vivo X60, X60 Pro
Vivo X60 और हाई-एन्ड X60 Pro में भी यही चिपसेट है। इनमें भी 256GB तक की स्टोरेज वैरिएंट हैं। बेस मॉडल X60 की कीमत 36,990 रूपए से शुरू होती है, जबकि Pro मॉडल को आप 45,000 रूपए में खरीद सकते हैं। इनमें 48MP + 13MP + 13MP के रियर कैमरे, 32MP का फ्रंट कैमरा और 33W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी है।
8. iQOO 7
iQOO 7 भी पिछले साल लॉन्च हुआ फ़ोन है, जिसमें यही चिपसेट है। फ़ोन के स्पेसिफिकेशन वाकई अच्छे हैं, जिनमें 120Hz फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन, और 66W फ़ास्ट चार्जिंग है। अन्य मिड- रेंज स्मार्टफोनों की तरह इसमें भी ट्रिपल रियर सेंसर और फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा है। इस स्मार्टफोन में भी दो स्टोरेज मॉडल उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 30,000 रूपए से शुरू होती है।
9. Moto Edge 20 Pro
Moto Edge 20 Pro 32,999 रूपए में Snapdragon 870 के साथ ही उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में आपको केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट मिलता है, जिसमें 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज है। Edge 20 Pro में 108MP के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। फ़ोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ 30W फ़ास्ट चार्जिंग भी है।
Δ