Twitter Community Notes क्या है ?

Twitter का ये Community Notes ( कम्युनिटी नोट्स ) फ़ीचर एक क्राउडसोर्स्ड तरीका (कम्युनिटी द्वारा संचालित दृष्टिकोण) है, जिससे Twitter अपने प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना देने वाले पोस्ट की समस्या को हल करना चाहता है। इस समस्या या कार्य के लिए ट्विटर अपने ही यूज़र्स और उनकी राय पर निर्भर कर रहा है, जिससे लोगों को गुमराह करने वाले या गलत सूचना देने वाले पोस्ट की समस्या को सुलझाया जा सके । एलन मस्क के अनुसार भी ये तरीका पोस्ट में दी जाने वाली जानकारी को सुधारने या सही करने की क्षमता रखता है। यू.एस. में कम्युनिटी नोट्स को 6 अक्टूबर को लॉन्च किया गया और अब फ़ीचर को विश्व स्तर पर रोल आउट किया जा रहा है। आइये अब जानते हैं कि किस तरह से काम करेगा। ये पढ़ें: Twitter Blue सब्सक्रिप्शन लॉन्च हुआ, iPhone यूज़र्स को पड़ेगा ज़्यादा महंगा

कैसे काम करता है Twitter Community Notes ?

अगर आप ट्विटर पर कोई ऐसा ट्वीट देखते हैं, जिसमें आपको लगता है कि दी गयी जानकारी सही नहीं है, तो आप Community Notes प्लेटफॉर्म के ज़रिये इस ट्वीट में अपना एक नोट जोड़ सकते हैं, जिसमें आप बताएँगे कि दी गया जानकारी सही क्यों नहीं है और अपने दावे को सही साबित करने के लिए आप यहां इस दावे के सपोर्ट में लिंक भी जोड़ सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले कम्युनिटी मेंबर बनना होगा, जो कि बेहद आसान है। इसके बाद आपका दावा या बात कितनी सही है, इसे बाकी कम्युनिटी मेंबर भी रेट करेंगे, जिससे इस ट्वीट का फैक्ट चेक हो सकेगा। इस फैक्ट चेक की प्रक्रिया में Twitter को community notes प्लैटफॉर्म पर ऐसे सदस्यों की ज़रुरत होगी, जो पहले इसी कम्युनिटी में विभिन्न पोस्ट्स पर अपनी असहमति दर्ज कर चुके हैं और अलग अलग कंटेंट पर उनकी अलग रेटिंग हो, ताकि ये पता चल सके कि रेट करने वाले लोग किसी राजनीतिक समुदाय से तो नहीं है, जो उस पोस्ट को गलत ठहरा रहे हैं। तो अगर आप Community member बन जाते हैं तो आप mislead करने वाले (गलत जानकारी देने वाले) ट्वीट को फ्लैग कर सकते हैं। वहीँ अगर आपके पोस्ट सही नहीं है, तो आपके पोस्ट भी सार्वजनिक तौर पर फ्लैग किये जा सकते हैं। ये पढ़ें: WhatsApp पर Avatar फ़ीचर कैसे इस्तेमाल करें ?

कैसे बनें Community Notes कॉन्ट्रिब्यूटर (मेंबर)

सबसे पहले यहां क्लिक करें या अपने ब्राउज़र पर Twitter Community Notes Contributor पेज खोलें पर जाएं।

अब Join Community Notes पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने नया पेज आएगा। अब यहां अपना अकाउंट अपडेट करें, जिसके लिए आपका ट्विटर अकाउंट 6 महीने पुराण होना अनिवार्य है, फ़ोन नंबर वेरिफिकेशन, अन्य Community Notes अकाउंट से कुनेक्शन अनिवार्य है, इत्यादि।

इन सभी शर्तों को पूरा करने के बाद ‘Got It’ बटन को दबाएं। इसके बाद आप Community मेंबर बन जायेंगे।

ये पढ़ें: iPhone की तरह अपने Android फ़ोन में चाहिए Dynamic Island फ़ीचर, तो डाउनलोड करें ये ऐप

ट्वीट में कैसे करें Community Notes फ़ीचर का इस्तेमाल

कोई भी ट्वीट जो आपको गुमराह करने वाला लगता है, उसके दायीं ओर मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Write a Community Note विकल्प को चुनें। इसके बाद ट्वीट से सम्बंधित सवाल जवाब आएंगे, उनके जवाब दें। अब यहां अपना कहानी लिखें कि आपको ये ट्वीट क्यों सही नहीं लग रहा।

अब इसे सबमिट कर दें। इसके बाद आपका ये नोट कम्युनिटी नोट्स की वेबसाइट पर जाएगा, जहां अन्य मेंबर या कंट्रिब्युटर उसे समझते हुए उस पर अपनी रेटिंग देंगे। फिर तय किया जायेगा कि क्या वाकई वो पोस्ट गलत जानकारी देने वाली है या नहीं।

Δ