कीमतें और उपलब्धता

Vivo T1 Pro 5G को आप काले और नीले रंगों में खरीद सकते हैं और ICICI, SBI, IDFC First Bank और OneCard के कार्डों द्वारा आपको इस पर 2,500 रूपए का डिस्काउंट भी मिलेगा, लेकिन ये ऑफर केवल 31 मई 2022 तक ही लागू है। ये फ़ोन 7 मई से Flipkart पर उपलब्ध होंगे।

6+128GB – 23,999 रूपए। 8+128GB – 24,999 रूपए।

दूसरी तरफ Vivo T1 44W में सफ़ेद, नीले और काले रंगों के तीन विकल्प मौजूद हैं और इस पर भी आप उन्हीं कार्डों के साथ 1,500 रूपए का डिस्काउंट पा सकते हैं। ये ऑफर भी 31 मई तक ही सीमित है।

4+128GB- 14,499 रूपए। 6+128GB – 15,999 रूपए। 8+128GB – 17,999 रूपए।

iPhone 14 Plus Best Deal: इस बम्पर ऑफर के साथ जानिये कैसे इस ₹90,000 के इस फ़ोन को आप Flipkart पर खरीद सकते हैं ₹65,000 से भी कम में Instagram पर अपने पॉपुलर फोटोज़ या वीडियो के साथ इस तरह बनाएं Recap Reels 2022 5G नेटवर्क ने कारण ग्राहकों को हो रही कॉल ड्रॉप की परेशानी को कंपनियों को करना होगा दूर, वरना सरकार लेगी उनकी ख़बर

Vivo T1 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

Vivo T1 Pro 5G में 6.44-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है। इसमें आपको 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है, जो बाहर तेज़ रौशनी में भी काफी होनी चाहिए। फ़ोन में ओक्टा कोर Snapdragon 778G चिपसेट के साथ Adreno 642L GPU, 8GB तक की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गयी है। फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिनमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा सामने की तरफ आपको 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस कीमत पर अधिकतर स्मार्टफोनों में 16MP फ्रंट सेंसर ही मौजूद है। फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Android 12 के साथ Funtouch OS 12, ड्यूल 5G कनेक्टिविटी, ड्यूल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, Type-C पोर्ट जैसे फ़ीचर भी दिए गए हैं। इसमें आपको हैडफ़ोन जैक नहीं मिलेगा। Vivo T1 Pro 5G में 4700mAh की बैटरी दी गयी है, जो आपको 66W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी।

Vivo T1 44W स्पेसिफिकेशन

Vivo T1 44W एक 4G स्मार्टफोन है और इसमें भी 6.44-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, लेकिन यहां हाई रिफ्रेश रेट नहीं, बल्कि साधारण 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आपको काम चलाना पड़ेगा। इसमें आपको Snapdragon 680 चिपसेट मिलता है, साथ में 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मौजूद है। हालांकि इसमें आपको डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट भी मिलता है, जबकि Pro वैरिएंट में वो नहीं है। Vivo T1 44W में भी 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा ही दिए गए हैं, लेकिन इसमें अल्ट्रा-वाइड लेंस नहीं है, जो कि Pro मॉडल में मौजूद है। इसके अलावा इसमें आपको ड्यूल सिम स्लॉट, माइक्रो एसडी स्लॉट, ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, और टाइप-सी पोर्ट जैसे फ़ीचर मिलते हैं। साथ ही इसमें ऑडियो जैक भी है। इस 4G फ़ोन में 5000mAh की बैटरी 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

Δ