ये पढ़ें: iPhone 14 Pro के नए रेंडर ने उड़ाए सबके होश, इस बार डिज़ाइन में दिखेंगे बड़े बदलाव

iOS 16

iOS 16 को लेकर जो भी खबरें आ रही हैं, उनके अनुसार इसमें सबसे बड़ा अपडेट होगा नया लॉक स्क्रीन (lock screen), जिसके लिए कंपनी नए वालपेपर जोड़ सकती है। इस बार ये ऑपरेटिंग सिस्टम कई सारे नए बदलाव लेकर आएगा, जिसमें आपको नोटिफिकेशन, iPad मल्टी-टास्किंग, मैसेज और हेल्थ एप्लीकेशनों में अपडेट नज़र आएंगे। इसके अलावा नयी लॉक स्क्रीन के साथ विजेट में भी कुछ अपडेट किये जा सकते हैं। iOS 16 में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (always on screen) का सपोर्ट भी मिल सकता है, जो नयी iPhone 14 सीरीज़ में देखने को मिलेगा। इसमें iPhone में लॉक स्क्रीन पर कम फ्रेम रेट के साथ केवल त्वरित रूप से देखने वाले जानकारी डिस्प्ले पर नज़र आएगी। जबकि मैसेज ऐप में शायद ऑडियो मैसेज का विकल्प और जोड़ा जा सकता है। हेल्थ ऐप में भी नए फ़ीचर नज़र आएंगे, लेकिन ये फ़ीचर Apple Watch और iPhone तक ही सीमित हैं। ये फ़ीचर आपको MacBook में नहीं मिलेंगे।
इसके अलावा Mac OS में भी ऐप्स री-डिज़ाइन की हुई नज़र आएँगी, हालांकि ये एक बहुत ज़रूरी कदम भी है। लेकिन इनमें और क्या बदलाव मिल सकते हैं, इसकी जानकारी डिटेल में अभी नहीं है। ये पढ़ें: Poco F4 GT Snapdragon 8 Gen 1 के साथ भारत में होगा 25,000 से 30,000 के बीच होगा लॉन्च

MacBook Air

मार्क गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार इस इवेंट में MacBook Air भी पेश किया जा सकता है। इनके अनुसार WWDC 2022 में ये प्रोडक्ट भी आएगा और अगर ये लॉन्च नहीं होता है, तो इसका कारण सप्लाई चैन में आने वाली समस्या हो सकती है। इसके अलावा MacBook Air का डिज़ाइन भी इस बार एकदम नया हो सकता है। इस बार ये और पतला और वज़न में हल्का होने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि इस बार इसका डिज़ाइन MacBook Pro से मिलता-जुलता हो सकता है और इस बार कंपनी इसे नए और अतरंगी रंगों में लॉन्च कर सकती है, जैसे रँग 24 इंच के iMac में देखने को मिले हैं। हालांकि इस नए MacBook के लिए हार्डवेयर चिप को लेकर कई रिपोर्ट हैं। कुछ रिपोर्ट कहती हैं कि ये डिवाइस नए M2 प्रोसेसर के साथ आएगा, जबकि कुछ का मानना है कि सप्लाई चेन की समस्या के कारण इसमें पुराना M1 चिप का इस्तेमाल किया जायेगा। खैर, अब WWDC 2022 में कुछ ही समय बाकी है, देकना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस बार क्या नया करने वाली है।

Δ