ये पढ़ें:
Xiaomi Watch Color 2 117 स्पोर्ट्स मोड, AMOLED डिस्प्ले और थर्ड पार्टी ऐप सपोर्ट के साथ लॉन्च हुईSamsung Galaxy M52 5G ने दी भारत में दस्तक, इन स्मार्टफोनों के साथ होगी तगड़ी टकरारiQOO Z5 5G भारत में 120Hz रिफ्रेश रेट, 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ
कीमतें और उपलब्धता
6GB + 128GB – 26,999 रूपए। 8GB + 128GB – 28,999 रूपए।
लॉन्च ऑफर
Xiaomi 11 Lite NE 5G स्पेसिफिकेशन
कंपनी का दावा है कि ये भारत का slimmest और lightest 5G स्मार्टफोन है, यानि कि सबसे पतला और हल्का 5G फ़ोन। इस अल्ट्रा-थिन स्मार्टफोन की मोटाई मात्र 6.81mm है और इसका वज़न भी मात्र 158 ग्राम है। कंपनी ने इसमें एक नया PCB डिज़ाइन दिया है और बैटरी के लिए भी किसी नए प्रोसेस का इस्तेमाल किया गया है। डिज़ाइन देखा-देखा सा है, लेकिन तस्वीरों में अच्छा लग रहा है। पिछली तरफ एंटी-फ्रॉस्टेड ग्लास बैक है, जो फिंगरप्रिंट या निशान लगने से इसे बचाता है। इस स्मार्टफोन में 6.55-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डॉट डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 10-बिट TrueColor और डॉल्बी विज़न (Dolby Vision) का सपोर्ट मिलता है। यहां 800 निट्स की ब्राइटनेस, HDR10+सपोर्ट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा भी डिस्प्ले पर मिलती है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इसमें आपको 3 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट का वादा भी किया है। Xiaomi 11 Lite NE 5G में Qualcomm का मिड-रेंज ओक्टा कोर Snapdragon 778G 5G चिपसेट और ग्राफ़िक्स के लिए साथ में Adreno 642L GPU दिए गए हैं। साथ में 8GB तक की रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज भी परफॉरमेंस को बूस्ट करने में सहायक हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Android 11 के साथ MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। अब इसके कैमरा की बात करें तो, 11 Lite NE 5G में 64MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5MP का मैक्रो लेंस इसमें पिछली तरफ एलइडी फ़्लैश लाइट के साथ मौजूद हैं। सामने की तरफ इसमें पंच-होल डिज़ाइन के साथ 20MP का कैमरा है, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने में आपकी मदद करेगा। इसकी 4250mAh की बैटरी भी यहां 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयी है जो फ़ोन को 0 से 100 प्रतिशत तक मात्र 58 मिनटों में चार्ज करने में सक्षम है। बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए आप साइड में दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा ऑडियो के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट ही है, हैडफ़ोन जैक आपको इसमें नहीं दिखेगा। मेमोरी को बढ़ाने के लिए यहां डेडिकेटेड स्लॉट तो नहीं है लेकिन हाइब्रिड सिम स्लॉट हैं, तो आप उनमें से एक में माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ स्टोरेज को अन्य 512GB तक बढ़ा सकते हैं। अन्य फीचरों में ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NavIC, USB Type-C पोर्ट, इत्यादि शामिल हैं।
Δ