यह भी पढ़े :- Snapdragon chipset गाइड : बाज़ार में हर दूसरे स्मार्टफोन में मौजूद Snapdragon प्रोसेसरों के बारे में जानें सब कुछ आइए जानते है Xiaomi 13 सीरीज़ की कीमत तथा स्पेसिफिकेशन।

Xiaomi 13 Pro, Xiaomi 13 कीमत तथा उपलब्धता

Xiaomi 13 का बेस वेरिएंट 8/128GB CNY3999 ($575) में उपलब्ध होगा। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 12/512GB CNY4999 ($720) का होगा। इसके दोनों मिडल वेरिएंट की कीमत, 8GB/256GB और 12/512GB CNY4299 और CNY4599 है। Xiaomi 13 Pro की कीमत CNY4999 ( लगभग 59,215 रुपये ) होगी। फोन अभी चीन में खरीद के लिए 14 दिसम्बर से उपलब्ध हो जायेगा।

Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 13 Pro में 6.73 इंच की Curved Amoeld (2K LTPO) डिस्प्ले मिलती है, जिसमे आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट, 1900 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और डॉल्बी विजन प्लेबैक मिलता है। फोन की डिस्प्ले में आपको Ambient Color Temperature सेंसर भी मिलेगा जिसकी सहायता से आप अपने वातावरण के अनुकूल फोन के Color temperature को एडजस्ट कर पाएंगे। इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एड्रेनो GPU के साथ 12GB तक रैम और 512 GB (LPDDDR5X) स्टोरेज भी है। इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें आपको OIS के साथ 50MP मेन कैमरा मिलेगा। साथ ही इसमें हमें 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा 14mm f/2.2 ऑटोफोकस लैंस के साथ और 50MP टेलीफोटो कैमरा 3X तक के ज़ूम की सुविधा के साथ दिया गया है। इसके अलावा फोन के रियर कैमरा में 24fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा है। इसमें 120W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी है। साथ ही आपको 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। Xiaomi 13 Pro को IP68 सर्टिफिकेशन प्राप्त है, जिसका अर्थ है आपका फोन धूल और पानी दोनों से सुरक्षित रहेगा। यह मोबाइल फोन वाइट, ब्लैक, ग्रीन और ब्लू शेड्स में उपलब्ध होगा।

Xiaomi 13 स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 13 में 6.36 इंच की ओलेड डिस्प्ले 1080 x 2400 पिक्सल रेज़ोल्यूशन के साथ मिलेगी। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 1900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और डॉल्बी विजन प्लेबैक सपोर्ट भी दिया गया है। Xiaomi 13 में भी Qualcomm का ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है, जो 12GB (LPDDR5X) रैम और 512GB तक की UFS4.0 स्टोरेज के साथ आता है। Xiaomi 13 में भी आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप Leica-tuning के साथ मिलेगा, जिसमें 50MP मेन कैमरा OIS और 23mm f/1.8 लैंस के साथ दिया जायेगा, 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा f/2.2 लैंस के साथ होगा और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। इसमें भी 120W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,820mAh की बैटरी है। साथ ही आपको 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इस स्मार्टफोन में आपको ब्लैक, लाइट ग्रीन, लाइट ब्लू, ग्रे तथा वाइट आदि कलर वेरिएंट मिल जायेंगे। साथ ही Xiaomi 13 को भी IP68 सर्टिफिकेशन प्राप्त है। यह भी पढ़े :- IQOO Neo 7 SE : कंपनी ने लॉन्च से पहले खुद कन्फर्म किये ये दो मुख्य फीचर

Δ